scorecardresearch
 

Diwali Long Weekend 2024: दिवाली पर पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 6 जगहें

दिवाली के मौके पर इस बार लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. तो अगर आप पटाखों के शोर-शराबे और प्रदूषण से दूर कहीं शांति से दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

Advertisement
X

इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 यानी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. दिवाली इस साल ऐसे मौके पर पड़ रही है जब इसके आसपास वीकेंड है. तो अगर आप पटाखों के शोर और प्रदूषण से दूर कहीं शांति में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली या नोएडा के आसपास स्थित कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. 31 को दिवाली की छुट्टी है तो आपको शुक्रवार की एक दिन की छुट्टी लेनी होगी और उसके बार शनिवार और रविवार. तो कुल मिलाकर आपके पास 4 दिन रहेंगे. हम आपको जिन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां आप आराम से 4 दिनों में घूमकर वापिस आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-  

नौकुचियाताल- उत्तराखंड में स्थित नौकुचियाताल भी दिल्ली के पास बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है जिसे नौ कोनों की झील के रूप में जाना जाता है. यह भीमताल से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है. घने जंगलों से भरी इस जगह पर नौकुचियाताल नैनीताल की सबसे गहरी झील है. नौका विहार में आप दोपहर के कुछ घंटों के लिए जाएं और यहां बैठकर गर्म कॉफी की चुस्की लें. उत्तराखंड के नैनीताल में बसा नौकुचियाताल दिल्ली से 351.6 किमी की दूरी पर है. बस से यहां पहुंचने में आपको 7 घंटे 15 मिनट का समय लगता है.

मैक्लोडगंज- मैक्लोडगंज अपनी सुंदरता और शांति के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित यह जगह तिब्बतियों का घर है. यहां आप कई चीजों का आनंद ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लॉडगंज दिल्ली के पास एक हिल स्टेशन है जो ट्रेकर्स के बीच लोकप्रिय है. इसे लिटिल ल्हासा के नाम से भी जाना जाता है और यह तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के घर होने के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मैक्लॉडगंज हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा सुंदर नजारों वाली जगह है. दिल्ली से मैक्लॉडगंज पहुंचने में करीब 8-10 घंटे लगते हैं. दिल्ली से यह 485 किमी दूर है.

तीर्थन वैली- हिमाचल प्रदेश में स्थित इस जगह का नाम तीर्थन नदी के नाम पर पड़ा है.  अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं, तो समुद्र तल से 1600 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर बसा तीर्थन वैली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह ऑफबीट डेस्टिनेशन ट्रेकिंग, फिशिंग, वाइल्ड लाइफ देखने के लिए बहुत अच्छा है. दिल्ली से इसकी दूरी 488.2 किमी है. दिल्ली से यहां के लिए बस और कार आसानी से मिल जाती हैं.

मनाली- हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित मनाली एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है जो दिल्ली के ही पास है. यहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे. दिल्ली के नजदीक और भारत में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली साल के अधिकांश समय बर्फ से ढके पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के सबसे शानदार नजारे देता है. यह रोमांच पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है और यहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर राफ्टिंग, जोरबिंग, स्नो स्कूटरिंग और रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटी में भी शामिल हुआ जा सकता है. नई दिल्ली से 537 किलोमीटर दूर मनाली पहुंचने में लगभग 10-12 घंटे लगते हैं.

कसोल- कुल्लू में पार्वती नदी के किनारे बसा एक सुंदर गांव कसोल पिछले 10 सालों में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गई है. रूफटॉप डांस पार्टी, बोनफायर के साथ यहां दिवाली मनाना आपके लिए यादगार हो सकता है. इसके अलावा ट्रेकिंग ट्रेल्स से आप खीरगंगा, तोश, चलल, मणिकरण और मलाणा भी सकते हैं. यही वजह है कि लोग साल में कई बार कसोल घूमने के लिए जाते हैं.

कौसानी- कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा गांव है. वीकेंड में घूमने आने वालों की ये पसंदीदा जगह है. हिमालय की चोटियों के भव्य नजारे और बेहतरीन मौसम के बीच दिवाली मनाने से बेहतर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता. कौसानी में घूमने के लिए कई जगहें है, जिनमें अनाशक्ति आश्रम, कौसानी टी एस्टेट, सुमित्रानंदन पंत म्यूजियम, बैजनाथ मंदिर और रुद्रधारी फॉल्स और गुफाएं खास हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement