scorecardresearch
 

क्‍या आप एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में जानते हैं?

घूमने के शौकीन हैं और खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स करना आपको बेहद पसंद है तो इस बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण बातों की जानकारी होना भी आपके लिए जरूरी है...

Advertisement
X
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस

Advertisement

घूमने के शौकीन लोगों के बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स की दीवानगी बढ़ती जा रही है और इसी के साथ ट्रैवल इंडस्‍ट्री में भी इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरिज्‍म को बढ़ावा देने में सहायक हो रहे हैं. इस तरह के ट्रैवल और खतरनाक स्पोर्ट्स को करने से पहले आपको कुछ महत्‍वपूर्ण बातों की जानकारी भी होना बहुत जरूरी है. अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए.

क्‍या है एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी?
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी, साहसिक खेलों को पसंद करने वालों के लिए तैयार की गई बीमा योजना है. यह पॉलिसी जिप लाइनिंग, पैरा-ग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, कैनोइंग एंव कयाकिंग, ग्लेशियर क्लाइम्बिंग, डर्ट बाइकिंग स्कीइंग, काइट विंग, बोबस्लेडडिंग, स्कूबा डाइविंग आदि रोमांचक खेलों की यात्रा में बीमाधारक को लगने वाली चोट, बीमार होने, दुर्घटना या मृत्यु जैसी अनचाही स्थितियों में सहायता प्रदान करता है.

Advertisement

हर कंपनी का अलग है तरीका
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए हर कंपनी की अपनी एक अलग पॉलिसी होती है. एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस में कुछ कंपनियां ऐसे खेलों से पहले अपने उपभोक्ता की शारीरिक जांच करवाती हैं. कुछ कंपनियां अधिक जानलेवा खेलों जैसे- डर्ट बाइकिंग, ग्लेशियर क्लाइम्बिंग आदि को अपनी पॉलिसी में शामिल नहीं करती हैं.

एडवेंचर स्पोर्ट्स यात्रा बीमा में इस तरह से करता है कवरेज
- प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान से बचाव.
- किसी भी दुर्घटना या बीमार होने पर चिकित्सा का खर्च.
- दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को एकमुश्त राशि प्रदान करना.
- आग, पानी और हवा में खेले जाने वाले खेलों का बीमा.
- यात्रा के दौरान सामान खो जाना.
- यात्रा और खेल के बीच बीमार पड़ना.
- यात्रा का रद्द होना या विमान का लेट होना.
- विमान दुर्घटनाग्रस्त होना.
- खेल के दौरान चोट पहुंचना.
- आपातकालीन चिकित्सा उपचार.
- जल्द से जल्द नुकसान का भुगतान.

इन बातों का रखें ध्यान
- जिस राज्य या देश में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जा रहे हैं, वहां उस कंपनी की पॉलिसी काम करती है या नहीं.
- जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आप जा रहें हैं कंपनी की पॉलिसी उस खेल को कवर करती हो.
- कंपनी की पॉलिसी आपकी सभी प्रकार की जरुरतों को पूरा करती हो.

Advertisement
Advertisement