नए साल में बहुत से लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं. अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं और अब तक प्लानिंग नहीं की है तो अब भी वक्त है. आप अपने शहर के आसपास ही कहीं घूमने जा सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप दिल्ली के आसपास की जगहों पर घूम सकते हैं. हम ऐसी ही 8 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां जाने के लिए आपको ज्यादा प्लानिंग और बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आगरा
आगरा दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर दूर है जहां आप ताजमहल घूमते हुए नया साल मना सकते हैं. यहां आपको मुगल वास्तु कला का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेगा. आगरा का किला भी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है.
जयपुर
राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति पर्यटकों को खूब लुभाती है. यहां आप हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, अंबर पैलेस , जयगढ़ का किला जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
शिमला
शिमला की सर्दी और बर्फ का आनंद लेने के लिए आप अपना नया साल वहां सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आप स्नो स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं और टेस्टी खाना खा सकते हैं. शिमला की शाम में बाहर घूमने और बोनफायर का मजा ही कुछ और होता है.
मनाली
हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप स्कीइंग, स्नोबॉर्डिंग जैसे स्नो स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. तारों वाले आकाश के नीचे bonfire का आनंद भी ले सकते हैं.
ऋषिकेश
साल की शुरुआत के लिए ऋषिकेश बेहद अच्छी जगह है. यहां आप योगा कर सकते हैं और गंगा में नहाकर एक आध्यात्मिक फील ले सकते हैं.
पुष्कर
राजस्थान का शहर पुष्कर नए साल की शुरुआत के लिए बेहद अच्छी जगह है. यहां का ऊंट मेला आपको पसंद आएगा. यहां का स्थानीय संगीत और बहुरंगी संस्कृति आपका मन मोह लेगी. यहां जाएं तो पुष्कर झील घूमना न भूलें.