scorecardresearch
 

दक्षिण भारत का काशी है हरिहरेश्वर

हरिहरेश्वर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित इस जगह की खासियत यहां का चट्टानों वाला तट और हरिहरेश्वर मंदिर है.

Advertisement
X
हरिहरेश्वर
हरिहरेश्वर

हरिहरेश्वर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित इस जगह की खासियत यहां का चट्टानों वाला तट और हरिहरेश्वर मंदिर है. हरिहरेश्वर चारों तरफ से हरिहरेश्वर, हरीशांचल, ब्रह्मादी और पुष्पादी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. एक ओर समुद्री लहरें आपको शांत वातावरण का एहसास दिलाएंगी तो वहीं दूसरी ओर मंदिर के घंटों की ध्वनि मन को सुकून देंगी.

Advertisement

हरिहरेश्वर पहुंचते ही एहसास हो जाएगा कि आप प्रकृति के कितने करीब आ चुके हैं. हरिहरेश्वर पहुचने के बाद चट्टान वाला तट आपको मोहित कर लेगा. अगर आप प्राकृतिक संरचना और नजारों के शौकीन हैं तो फिर निराशा का सवाल ही नहीं उठता. हरिहरेश्वर का प्रसिद्द शंकर भगवान का मन्दिर है. मन्दिर के पास प्रदक्षिणा का मार्ग बना हुआ है. धार्मिक भावना हो न हो अगर एक बार आप वहां तक गए हैं और इस मार्ग पर नहीं गए तो बहुत कुछ छूट जायेगा.

इस मन्दिर के समीप ही महाराष्ट्र पर्यटन विभाग का रिसॉर्ट और एक अन्य खुबसूरत समुद्री तट है. यहां से चट्टानयुक्त और बालू दोनों के ही तट समीप ही हैं. कुछ छोटे वाटर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था है. एक ओर बेमिसाल समुद्री तट, तो दूसरी ओर खूबसूरती के लिए प्रतिस्पर्धा कर कर रहे बेहतरीन मंदिर और इनके साथ घने जंगल का रोमांच, जाहिर है ऐसा मेल किसी को भी रोमांचित कर सकता है.

Advertisement

कहा जाता है कि भगवान शिव को समर्पित हरिहरेश्वर मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था. यहां के दो तटों में से एक मंदिर के उत्तर में और दूसरा दक्षिण दिशा में है. अगर आप शाकाहारी भोजन के शौकीन हैं तो हरिहरेश्वर आपको को कई जायके दिला सकता है.

ठहरने के लिए यहां एमटीडीसी के होटेल हैं. इसके अलावा, यहां दूसरे होटल व धर्मशालाएं भी हैं. यानी यहां हर बजट के मुताबिक ठहरने का इंतजाम है.

कैसे पहुंचे हरिहरेश्वर
हरिहरेश्वर जाने के लिए आपको मुंबई, पुणे, हरि हरेश्नर और पनवेल से सरकारी बस मिल जाती है. बस से जाने पर मुंबई से हरिहरेश्वर पहुंचने में 3 घंटे 20 मिनट का समय लगता है. बस के अलावा कैब और टैक्सी से भी हरिहरेश्वर जाया जा सकता है.

ट्रेन से जाने पर माणगांव हरिहरेश्वर से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है. मुंबई से मांडोवी एक्सप्रेस, मत्स्यगंधा एक्सप्रेस और कोंकण कन्या एक्सप्रेस माणगांव तक जाती हैं.

महत्वपूर्ण स्थानों से हरिहरेश्वर की दूरी
दिल्ली से हरिहरेश्वर की दूरी 1592 किमी

चेन्नई से हरिहरेश्वर की दूरी 1268 किमी

नागपुर से हरिहरेश्वर की 1000 किमी

बैंगलोर से हरिहरेश्वर की दूरी 950 किमी

अहमदाबाद से हरिहरेश्वर की दूरी 725 किमी

कोल्हापुर से हरिहरेश्वर की दूरी 350 किमी

मुंबई से हरिहरेश्वर की दूरी 200 किमी

Advertisement

पुणे से हरिहरेश्वर की दूरी 170 किमी

Live TV

Advertisement
Advertisement