ट्रायल पीरियड के दौरान भारी विरोध के बाद एक बार फिर गोवा में हेली टूरिज्म शुरू हो गया है. यह सर्विस गोवा टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई, केंद सरकार की हेलीकॉप्टर सर्विस कंपनी 'पवन हंस' की ओर से चलाई जाती है. यह हवाई सैर 5 स्टार रिजॉर्ट पार्क हयात और साउथ गोवा में एरोसीम बीच के पास स्थित स्पा से आने वाले पर्यटकों के लिए है.
एक अधिकारी ने बयान में बताया कि भारी संख्या में गोवा आने वाले पर्यटकों के लिए हमारे पास हेलीकॉप्टर राइड्स और हॉट एयर बलून्स हैं. साथ ही आने वाले समय में विशव मानचित्र में गोवा को बड़ी पहचान दिलाने के लिए कई सारे कदम उठाए जाएंगे.
हेली टूरिज्म गोवा टूरिज्म के विशेष पहल में से एक है. यह राज्य बीच टूरिज्म और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. लेकिन प्रशासन की यह चाहत है कि हर साल आने वाले करीब 40 लाख पर्यटकों को पहले से कुछ ज्यादा एक्साइटिंग और नया अनुभव मिले.
इससे पहले इसे जनवरी में शुरू करने की योजना थी. बता दें कि इनॉगरल डे के मौके पर 75 यात्रियों ने इस हवाई सैर का लुत्फ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि गोवा घूमने आए पर्यटकों को यह थ्रिलिंग और रोमांचक अनुभव देगा.