scorecardresearch
 

नैनीताल-मनाली-शिमला छोड़िए! इस बार घूमिए हिमाचल में छिपी ये ठंडी-खूबसूरत जगह

Best places to visit in June 2022: हम आपको मनाली से 12 किलोमीटर दूर एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूबसूरती का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इस जगह का नाम है सेथन विलेज. इस गांव में सिर्फ 10 से 15 परिवार ही रहते हैं. यहां सर्दियों और गर्मियों दोनों ही मौसमों में घूमने के लिए जाया जा सकता है.

Advertisement
X
sethan village (photo credit: urbanscoopfilms/sasta_traveller)
sethan village (photo credit: urbanscoopfilms/sasta_traveller)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनाली से है सिर्फ 12 किलोमीटर दूर
  • यहां रहते हैं सिर्फ 10 से 15 परिवार

भारत में घूमने के लिए ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. अधिकतर लोगों को आपने छुट्टियों में नैनीताल, मनाली या शिमला जाते हुए देखा होगा लेकिन ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो अभी तक अनएक्सप्लोर्ड हैं. अगर आप नेचर लवर हैं और अनोखी जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं तो आपको इस मैजिकल जगह पर जरूर जाना चाहिए. हम आपको आज एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपका दिल खुशी के झूमने लगेगा.

Advertisement

यूं तो सारे गांव खूबसूरत होते हैं लेकिन इस गांव की बात ही अलग है. इस गांव का नाम है सेथन.

हिमाचल प्रदेश का सेथन गांव कहां है?

सेथन गांव मनाली से 12 किलोमीटर दूर है. अगर आप इस गांव में घूमने जाते हैं तो यहां ऐसी बहुत सी एक्टिविटीज हैं जो आप कर सकते हैं. अगर आप कोई एक्टिविटी करने के शौकीन नहीं है तो भी आप यहां काफी एंजॉय कर सकते हैं. चारों तरफ से पहाड़ों से ढके इस गांव की खूबसूरती आपको किसी अलग ही दुनिया का एहसास कराती है. सर्दियों के मौसम में यहां काफी बर्फबारी होती है जो इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इस गांव की तारीफ सुनने के बाद अगर आप भी यहां जाने का प्लान बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस जगह के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां देना चाहते हैं. 

Advertisement
igloo village.sethan instagram

सेथन विलेज में रहने वाले लोग

सेथन एक बहुत छोटा सा गांव है और यहां सिर्फ 10 से 15 परिवार ही रहते हैं. यहां रहने वाले लोग इस गांव को स्वर्ग कहते हैं.  यह एक बुद्धिस्ट विलेज है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रवासी हैं जो चरवाहे थे. सर्दियों में यहां काफी ज्यादा बर्फबारी होती है जिस कारण यहां रहने वाले लोग कुल्लू वैली में शिफ्ट हो जाते हैं. 

sethan village (Photo Credit: facebook)

कहां है सेथन विलेज

सेथन विलेज मनाली से 12 किलोमीटर दूर है. यह गांव समुद्र लेवल से 2700 मीटर ऊंचाई पर बसा है. इस गांव से आप धौलाधर पर्वतमाला के साथ ही धौलाधर और पीर पंजाल रेंज को अलग करने वाली ब्यास नदी को देख सकते हैं. सेथन विलेज को इग्लू हाउस के नाम से भी जाना जाता है. यहां बर्फबारी बहुत ज्यादा पड़ने के कारण लोग सर्दियों में इग्लू हाउस का अनुभव लेने के लिए आते हैं. 

sethan valley (Photo Credit: facebook)

सेथन विलेज का टेंप्रेचर

तापमान की बात करें तो पूरा साल यहां मौसम काफी अच्छा रहता है. गर्मियों में जून से अक्टूबर तक यह जगह हाइकिंग और कैंपिंग के लिए परफेक्ट है. यहां से आप कई तरह के ट्रेक पर जा सकते हैं जैसे पांडूरोपा, लामा डुंग, जोबरी नल्ला. इसके अलावा सेथन फेमस हामटा पास ट्रेक का भी स्टार्टिंग प्वाइंट है. 

Advertisement
sethan village (Photo Credit: igloo.village.sethan)

अगर आप यहां सर्दियों में जाते हैं तो यह जगह आपको किसी जन्नत से कम महसूस नहीं होगी. सर्दियों में यह पूरी जगह बर्फ से ढक जाती है. सर्दियों में भी आप यहां कई विंटर एक्टिविटीज कर सकते हैं. मॉनसून में यहां बारिश ज्यादा होने के कारण लैंड स्लाइड का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में इस मौसम में यहां जाने से बचें. 

igloo.village.sethan

सेथन विलेज घूमने का बेस्ट टाइम

ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको क्या पसंद है. अगर आप स्की या विंटर ट्रेक करना चाहते हैं तो जनवरी से लेकर मई तक का महीना यहां घूमने के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर आप जून से नवंबर तक के महीने में यहां जाते हैं तो अपने हिसाब से कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. गर्मियों में यहां बहुत सी एक्टिविटीज करवाई जाती है. 

sethan (Photo Credit: mybackpackjournal)

कैसे जाएं सेथन विलेज

वायु मार्ग- अगर आप फ्लाइट से यहां जाना चाहते हैं तो आपको भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट जाना होगा. यह एयरपोर्ट मनाली से 50 किलोमीटर दूर है. यहां का व्यू काफी खूबसूरत होने के चलते लोग यहां फ्लाइट से कम ही जाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आपको फ्लाइट से ही जाना है तो आपको एयरपोर्ट से मनाली और सेथन तक के लिए टैक्सी  या बस मिल जाएगी. 

Advertisement

रेल- यहां पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है. यहां से मनाली की दूरी 160 किलोमीटर है. रेलवे स्टेशन से मनाली और आगे सेथन विलेज के लिए आपको आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी. 

रोड- ये है मनाली जाने का बेस्ट रूट:- 

दिल्ली- सोनीपत- पानीपत-करनाल-अंबाला-राजपुरा-सिरहिंद- फतेहगढ़ साहेब- रूपनगर- किरातपुर- स्वरघाट- बिलासपुर- सुंदरनगर- मंडी-कुल्लू- मनाली

मनाली से 12 किलोमीटर दूर सेथन गांव शुरू हो जाता है. अगर आप मनाली तक बस से आ रहे हैं तो इससे आगे आप टैक्सी ले सकते हैं. टैक्सी वाले आपको सेथन गांव तक ले जाने के लिए 1200 से 1500 रुपए कहेंगे जिसके लिए आपको बार्गेनिंग करनी होगी. 

sethan (Photo Credit: walkwithrc)


क्या कर सकते हैं यहां आकर

अगर आप गर्मियों में सेथन विलेज आ रहे हैं तो आप यहां कैंपिंग, हाइकिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं. अगर आप सर्दियों में आ रहे हैं तो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, विंटर ट्रेकिंग कर सकते हैं. सर्दियों में अधिकतर लोग यहां इग्लू स्टे के लिए आते हैं.

इग्लू स्टे का एक रात का किराया-इग्लू स्टे का एक रात का किराया प्रति व्यक्ति 5500 रुपए है. यहांआप कई तरह की एक्टिविटीज भी कर सकते हैं जैसे स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग आदि. इग्लू हाउस जाने का सबसे सही महीना जनवरी से फरवरी के बीच में होता है क्योंकि इस दौरान यहां स्नो काफी ज्यादा पड़ती है. अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके लिए जाने से कुछ महीने पहले ही बुकिंग करनी होगी ताकि ये इग्लू हाउस फुल ना हो. 

Advertisement
igloo.village.sethan

परमिट- सेथन एक प्रोटेक्टेड एरिया है. यहां जाने के लिए आपको परमिट की जरूरत होती है. यह परमिट आपको प्रिणी/प्रिनी में हाइड्रो प्रोजेक्ट चेक पोस्ट से मिलेगा. इसके लिए आपको 100 रुपए देने होंगे.

 

Advertisement
Advertisement