जैसलमेर का पर्यटन सीजन नवरात्र में शुरु हो चुका है. सैलानियों की चहल-पहल शुरु हो गई है लेकिन सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण अब कई सैलानी बुकिंग रद्द करा रहे हैं. हालांकि इसका प्रतिशत फिलहाल कम है लेकिन स्थिति और बिगड़ी तो कैंसिलेशन में और इजाफा होने के आसार हैं. इसका सीधा असर लोक कलाकारो, ऊंट चालकों और कैमल सफारी से जुड़े लोगों पर पड़ेगा.
11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग
क्यों नहीं आना चाहते पर्यटक
होटल रजवाड़ा फोर्ट के एमडी लोकेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि कुछ विदेशी सैलानियों के ग्रुप की बुकिंग कैंसिल हुई हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी सैलानी काफी संवदेनशील होते हैं, थोड़ा तनाव होने पर ही वे बुकिंग कैंसिल करवा देते हैं. होटल रंगमहल के मालिक पृथ्वीराज ने बताया कि उनके होटल में भी 25 से 30 फीसदी बुकिंग रद्द कराई गई हैं. यदि तनाव बढ़ता है तो जैसलमेर का इस बार का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो जाएगा. होटल प्रिया के मालिक मयंक भाटिया कहते हैं कि सीमा पर बढ़ते तनाव से लोग नई बुकिंग के लिए पूछताछ भी नही कर रहे हैं, कुछ कैंसिलेशन भी शुरू हो गए हैं.
टूरिस्ट बुकिंग कैंसिल होने से इसका सीधा असर होटलों, सैकड़ो ऊंट चालकों, लोक कलाकारों, लंगा मांगणियारों, कैतल व जीप सफारी के टूर ऑपरेटर्स पर पड़ेगा.