scorecardresearch
 

रोमांच से भर देगी ये अनोखी स्काई डाइविंग, भारत में पहली बार होने जा रही शुरू

ज्यादातर एडवेंचर एक्सप्लोरर जोखिम के चलते स्काई डाइविंग से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप ये सोचते हैं कि इसमें सिर्फ आउटडोर स्काई डाइविंग ही संभव है तो ये बिल्कुल गलत है. आपने शायद इंडोर स्काई डाइविंग के बारे में पहने कभी नहीं सुना होगा.

Advertisement
X
रोमांच से भर देगी ये अनोखी इंडोर स्काई डाइविंग, भारत में पहली बार होने जा रही शुरू (Representational Image, Photo: Getty Images)-16:9
रोमांच से भर देगी ये अनोखी इंडोर स्काई डाइविंग, भारत में पहली बार होने जा रही शुरू (Representational Image, Photo: Getty Images)-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में पहली बार इंडोर स्काई डाइविंग सुविधा
  • जान जोखिम में डाले बिना ले सकेंगे स्काई डाइविंग का मजा

स्काई डाइविंग रोमांच से भर देने वाली एक बेहद शानदार एक्टिविटी है. लेकिन हजारों मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ जम्प करने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए. यही कारण है कि ज्यादातर एडवेंचर एक्सप्लोरर इस एक्टविटी से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप ये सोचते हैं कि इसमें सिर्फ आउटडोर स्काई डाइविंग ही संभव है तो ये बिल्कुल गलत है. आपने शायद इंडोर स्काई डाइविंग के बारे में पहले कभी नहीं सुना होगा.

Advertisement

इंडोर स्काई डाइविंग में आप बिना कोई खतरा मोल लिए स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं. इसका रोमांच आउटडोर स्काई डाइविंग से बिल्कुल भी कम नहीं है. भारत में जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है. दरअसल हैदराबाद में पहली बार इंडोर स्काई डाइविंग को लाने की तैयारी की जा रही है.

इंडोर स्काई डाइविंग में मौजूद वर्टिकल विंड टनल्स हवा में उड़ने का रोमांच पैदा करती हैं. इसका अनुभव प्लेन से छलांग लगाने वाली स्काई डाइविंग जैसा ही होगा. हालांकि, इस एक्टिविटी में किसी तरह के पैराशूट या एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं होगी. ये मौसम और हवा के कारण पैदा होने वाले जोखिमों से भी दूर है. स्काई डाइविंग के नाम से कांपने वाले लोग बड़ी आसानी से इसका लुत्फ उठा पाएंगे.

400 किमी प्रतिघंटे की तेज हवा में स्काई डाइव
इंडोर एक्टिविटी की ये सुविधा GravityZip हैदराबाद के गंडिपेट में इसी महीने लेकर आ रही है. गर्भवती महिला या किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को छोड़ दिया जाए तो इस इंडोर स्काई डाइविंग को हर किसी के लिए सुरक्षित बताया जा रहा है. स्काई डाइविंग के लिए बने इस वर्टिकल विंड टनल्स में 200 किमी प्रतिघंटे से 400 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा दौड़ती है.

Advertisement

कहां होगा स्काई डाइविंग स्पॉट?
लोगों की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए उन्हें कॉटन, स्पैन्डेक्स और नाइलॉन से बना जंपसूट, जूते, हेलमेट और आंखों की सुरक्षा के लिए गॉगल दिया जाएगा. ये सभी चीजें पहनने बाद लोग एयर टनल में स्काई डाइविंग का मजा ले सकेंगे. इस दौरान, टनल में स्काई डाइविंग का लुत्फ उठा रहे लोगों को यूरोप से ट्रेंड होकर आए एक्सपर्ट मॉनिटर करेंगे. GravityZip का ये इंडोर स्काई डाइविंग स्पॉट हैदराबाद में चैतन्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर से पहले, गूंचा पहाड़ियों के पास खुलेगा.

 

Advertisement
Advertisement