जब भी इंटरनेशनल ट्रिप की बात आती है तो लोगों को वीजा से जुड़े कामों के लिए काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है. इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए पेपरवर्क काफी ज्यादा होने के कारण लोगों को बहुत दिमाग खपाना पड़ता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वीजा अप्लाई करते समय यह काफी जरूरी होता है कि आप किसी देश के लिए वीजा अप्लाई कर रहे हैं और आप खुद किस देश के नागरिक हैं. इस दौरान ट्रैवलर्स को कई तरह के पेपरवर्क के साथ ही इंटरव्यू भी क्लियर करने पड़ते हैं.
वीजा अप्लाई करने के लिए लगने वाले समय के कारण कई बार लोग ट्रिप ही कैंसिल कर देते हैं. लेकिन एक्टर होने के साथ ही ट्रैवल ब्लॉगर शहनाज ट्रेजरीवाला का कहना है कि बहुत से ऐसे देश हैं जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के भी घूमने जा सकते हैं.
शहनाज ने हाल ही में अपने एक इंस्टा पोस्ट में उन सभी देशों के बारे में बताया है जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के घूम सकते हैं. शहनाज ने बताया कि भारतीय पासपोर्ट दुनिया का 83 वां सबसे पावरफुल पासपोर्ट है.
इस साल की शुरुआत में, हेनली एंड पार्टनर्स' ने साल 2022 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी की थी. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में दुनिया के सभी 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग की जाती है.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर, इस लिस्ट में सबसे ऊपर जापान और सिंगापुर का नाम है. इस देश के नागरिक दुनिया के 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. इस साल भारत 90वें स्थान से 83वें स्थान पर आ गया है जिससे पता चलता है कि भारत ने अपनी स्थिति को सुधारा है. भारतीय पासपोर्टधारक दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.
शहनाज ने अपने इंस्टा पोस्ट में कुछ देशों के नाम बताए हैं जहां भारतीय बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं. आइए देखते हैं-
मालदीव- इसे आधिकारिक तौर पर मालदीव रिपब्लिक कहा जाता है, यह दक्षिणी एशिया में हिंद महासागर में स्थित है.
ओमान- इसे आधिकारिक तौर पर सल्तनत ऑफ ओमान कहा जाता है. यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है और इसकी राजधानी मस्कट है.
थाईलैंड- यह एक साउथईस्ट एशियन देश है जो अपने बीच के लिए जाना जाता है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है.
कतर- यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है और इसकी राजधानी दोहा है.
श्रीलंका- श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश है.
मॉरीशस- पूर्वी अफ्रीका का यह देश अपने प्राचीन समुद्र तटों, लैगून, रीफ्स के लिए जाना जाता है और इसकी राजधानी पोर्ट लुइस है.
भूटान- फिलहाल यहां जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं है. सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले भारतीय अपने लीगल ट्रैवल डॉक्युमेंट्स को भूटान की रॉयल गवर्नमेंट ऑफ़ फुएंटशोलिंग में दिखाकर 'एंट्री परमिट' पा कर सकते हैं.
इंडोनेशिया- यह देश हिंद और प्रशांत महासागर के बीच स्थित है. इस देश की राजधानी जकार्ता है.
जमैका- यह कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र अपने पहाड़ों, वर्षावनों और समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी राजधानी किंग्स्टन है.
इन सभी देशों में भी बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं भारतीय नागरिक (Visa Free Countries for Indian Passport Holders)
कुक आइलैंड
फिजी
मार्शल आइलैंड
माइक्रोनीशिया
नियू
पलाउ आइलैंड
समाओ
तुवालू
वनुआटू
ईरान
जॉर्डन
अल्बानिया
सर्बिया
बारबाडोस
ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड
डोमिनिका
ग्रेनेडा
हैती
मोंटेसेराट
सेंट किट्स एंड नेविस
सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स
त्रिनिदाद और टोबैगो
कंबोडिया
सैंट लुसिया
लाओस
मकाओ
म्यांमार
नेपाल
तिमोर-लेस्ते
बोलीविया
गैबॉन
गिनी-बिसाऊ
मेडागास्कर
मॉरिटानिया
मोजाम्बिक
रवांडा
सेनेगल
सेशल्स
सिएरा लियोन
सोमालिया
तंजानिया
टोगो
ट्यूनीशिया
युगांडा
इथोपिया
ज़िम्बाब्वे
केप वर्डे आइलैंड
कोमोरो आइलैंड
एल साल्वाडोर
बोत्सवाना
बुरुंडी