scorecardresearch
 

Indonesia Travel: भारतीय पर्यटक अब घूम सकेंगे इंडोनेशिया, जानें कोविड से जुड़े नियम

लगभग 19 महीने से बंद इंडोनेशिया के खूबसूरत तटों वाला राज्य बाली अब पर्यटकों के अतिथि के लिए तैयार हो चुका है. भारतीय पर्यटक भी अब बाली जाकर अपनी छुट्टियां बिता सकेंगे. दक्षिण एशिया में इंडोनेशिया भी इस महामारी में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था. अब इंडोनेशिया में हालात सामान्य होने लगे हैं

Advertisement
X
भारतीय पर्यटकों के लिए खुला इंडोनेशिया
भारतीय पर्यटकों के लिए खुला इंडोनेशिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी
  • बाली में मना सकेंगे छुट्टियां
  • जानें कोविड के नए नियम

लगभग 19 महीने से बंद इंडोनेशिया के खूबसूरत तटों वाला राज्य बाली अब पर्यटकों के अतिथि के लिए तैयार हो चुका है. भारतीय पर्यटक भी अब बाली जाकर अपनी छुट्टियां बिता सकेंगे. दक्षिण एशिया में इंडोनेशिया भी इस महामारी में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था. अब इंडोनेशिया में हालात सामान्य होने लगे हैं जिसके बाद इंडोनेशिया की सरकार और बाली के गवर्नर वायेन कोस्टर ने बाली को अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए खोल दिया है. 

Advertisement

फिलहाल अभी सिंगापुर ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के सैलानियों को यहां प्रवेश नहीं मिलेगा लेकिन भारत और चीन जापान दक्षिण कोरिया और कुछ यूरोपियन देशों समेत लगभग 19 देशों के सैलानी अब बाली आइलैंड में अपनी छुट्टियों का आनंद उठा सकेंगे. बाली के गवर्नर कोस्टल के मुताबिक, जिन देशों में महामारी की संक्रमण दर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक 5% या उससे नीचे है और साथ ही जिन देशों ने इंडोनेशिया नागरिकों को अपने यहां आने की अनुमति दी है उनके नागरिकों को बाली में प्रवेश दिया जाएगा. 
 
क्या हैं नियम? 
फिलहाल बाली जा रहे सैलानियों को एयरपोर्ट पर कोविड-19 की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल जाना होगा. जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें 5 दिन के क्वारंटाइन के लिए अपने खर्च पर किसी होटल में रहना होगा. क्वॉरेंटाइन के चौथे दिन सैलानियों की फिर से कोविड-19 जाएगी और अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए जाना होगा लेकिन चौथे दिन अगर उनके रिजल्ट नेगेटिव आते हैं तो वह पूरे आईलैंड में अपनी छुट्टियों का मजा ले सकेंगे. 

Advertisement

स्थानीय न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में लगभग 60 लाख से ज्यादा पर्यटकों ने बाली में अपना समय बिताया था. इंडोनेशिया का यह खूबसूरत आईलैंड पर्यटन के लिए ही मशहूर है और यहां की मुख्य आर्थिक गतिविधि और विकास पर्यटन पर ही केंद्रित है. बड़ी संख्या में भारतीय सैलानियों की पसंद है बाली. यहां के कूटा बीच, नुसा दुआ, गिली आईलैंड जैसे दूसरे कई छोटे द्वीप पर्यटकों की पहली पसंद हैं. करेंसी कमजोर होने के नाते बाली कम बजट वाले सैलानियों के लिए भी जन्नत है.  2 महीने पहले वाली ने अपने आईलैंड अंतर राज्य पर्यटकों के लिए खोला था और अब विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए भी आइलैंड तैयार है. 

इससे पहले थाईलैंड ने जुलाई में अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए फुके और धीरे-धीरे दूसरे नजदीकी दीपों को पर्यटन के लिए खोला था. फिलहाल थाईलैंड में वही सैलानी जा सकते हैं जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त टीके की दोनों खुराक पूरी कर ली है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement