scorecardresearch
 

IRCTC ने भारत दर्शन के पांच टूर पैकेजों का किया ऐलान...

तीर्थ यात्रा करने वालों के लिए रेलवे एक पैकेज की घोषणा की है. इसमें 800 रुपये का रोजाना का खर्च आएगा और इस योजना के तहत पहली ट्रेन चंडीगढ़ से रवाना हुई है...

Advertisement
X
भारत दर्शन के पांच टूर पैकेज
भारत दर्शन के पांच टूर पैकेज

Advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए भारत दर्शन के पांच टूर पैकेजों का ऐलान किया है. भारत दर्शन के नाम से मशहूर इन टूर पैकेजों में सब कुछ शामिल है. खास बात ये है कि आईआरसीटीसी ने इन टूर पैकेजों को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें पॉपुलर तीर्थ स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है.

मात्र 800 रुपये प्रतिदिन है किराया
आईआरसीटीसी देश भर में औसतन 800 रुपये प्रतिदिन की कीमत पर घरेलू टूरिस्टों के लिए भारत दर्शन नाम से टूर पैकेज देती है. भारत दर्शन टूर पैकेज में कन्फर्म ट्रेन टिकट, साइट विजिट, रहने की जगह, वेजिटेरियन खाना और रोड ट्रांसपोर्ट की कीमत शामिल रहती है. इन ट्रेनों में सि‍क्यूरिटी गॉर्ड रहते हैं और 18 कोट की इन ट्रेनों में एक पैंट्री कार, दो लगेज कोच और 15 स्लीपर कोच होते हैं.

Advertisement

पहली ट्रेन चंडीगढ़ से चलेगी
भारत दर्शन की पहली ट्रेन चंडीगढ़ से 4 अक्टूबर को छह दिन यात्रा पर निकलेगी. इस पैकेज में शिरडी-साईसिगनापुर-त्रयंबकेश्वर की यात्रा कराई जाएगी. रेलयात्री अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी और जयपुर स्टेशन से ये ट्रेन पकड़ सकते हैं. इस टूर पैकेज की कीमत महज 5020 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.

दक्षिण भारत यात्रा मात्र 10,870 रुपये में
भारत दर्शन कैटेगरी के दूसरे टूर पैकेज का नाम है दक्षिण भारत यात्रा. ये ट्रेन वाराणसी से 14 अक्टूबर को 13 दिन की यात्रा पर निकलेगी. इस टूर पैकेज की कीमत 10,870 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस भारत दर्शन टूर में रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, कोवलम, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, तिरुपति और मल्किकार्जुन की यात्रा कराई जाएगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज मऊ, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर और झांसी हैं.

सात ज्योतिर्लिंग यात्रा
इसके अलावा आईआरसीटीसी के नॉर्थ जोन ने सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए भारत दर्शन पैकेज की प्लानिंग की है. ये ट्रेन दो बार पहले 17 नवंबर और दोबारा 2 दिसंबर को चलाई जाएगी. भारत दर्शन की ये ट्रेन 7 नवंबर को नांगल डैम और 2 दिसंबर को वाराणसी से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों में प्रति व्यक्ति 10,040 रुपये का टिकट रखा गया है. ये ट्रेन उज्जैन, ओमकारेश्वर, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर, घृणेश्वर और एलोरा जाएगी.

Advertisement

पैकेज को आईआरसीटीसी की साइट पर बुक करें
आईआरसीटीसी ने वाराणसी, गया, पुरी और बैद्यनाथ धाम के लिए 17 दिसंबर को भारत दर्शन ट्रेन चलाएगी. ये ट्रेन जयपुर से शुरू होगी और इसमें आगरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ स्टेशन पर बोर्डिंग की जा सकेगी. इस टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 7530 रुपये रखी गई है. इन सभी भारत दर्शन पैकेजों को www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement