इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने रेल यात्रियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओयो रूम्स के साथ करार किया है. इस गठजोड़ से आईआरसीटीसी के ग्राहकों को देश के 170 शहरों में आसानी से होटल में कमरे बुक करने का प्लेटफार्म मिल सकेगा.
आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने कहा कि इस भागीदारी के जरिए ओयो को आईआरसीटीसी के होटल बुकिंग पेज पर, अपने पास उपलब्ध कमरों की पेशकश करने की सुविधा मिलेगी.
Now book OYO hotels across 170 cities through IRCTC's Tourism Portal https://t.co/F8GuGCjTbZ @sureshpprabhu @RailMinIndia @IR_EDTNC
— IRCTC Ltd. (@IRCTC_Ltd) February 24, 2016
इस करार के बाद अब भारत में वाराणसी सहित 170 से अधिक शहरों में लगभग 45,000 होटल की सुविधा मिलेगी. बता दें कि आईआरसीटीसी पोर्टल पर प्रति दिन करीब साढ़े पांच लाख तक की बुकिंग मिलती हैं.
OYO रूम्स का दावा है कि ग्राहक सेवा के तहत वातानुकूलित कमरे, मनपसंद नाश्ता और वाई-फाई जैसी सुविधाएं कभी भी ली जा सकती हैं.