क्रूज पर सफर करना हर किसी को पसंद है. क्रूज पर सफर करने की ख्वाहिश अब जल्द ही पूरी होने वाली है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. 18 सितंबर को भारत का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च होने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी, कॉर्डेलिया क्रूज नामक एक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से भारत में पहली बार स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन को लॉन्च करेगा. इससे पहले भी आईआरसीटीसी कई लग्जरी ट्रेन और होटल्स लॉन्च कर चुका है. इस स्टाइलिश और बेहद शानदार क्रूज के जरिए आप समुद्र के नजारों का आनंद उठा सकते हैं. इस क्रूज से यात्रा करना बहुत ही रोमांचक साबित होगा.
Your vacation before the vacation is here! Indulge in the best of the best aboard the City on the Sea! Let's get cruising with Cordelia Cruises. Book your seacation today on https://t.co/f5B2hXXOH2 #CityOnSea #LetsGetCrusing #Vacation #Holiday #Cruise #CruiseIndia pic.twitter.com/EdbAAVNPiF
— Cordelia Cruises (@CordeliaCruises) September 1, 2021
भारतीयों की सुविधानुसार क्रूज का निर्माण:
भारतीयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस क्रूज को डिजाइन किया गया है. कॉर्डेलिया क्रूज पहले फेज में अपने बेस डेस्टिनेशन मुंबई से रवाना होगा. इसके बाद ये गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन से होकर गुजरेगा. मई 2022 में बेस डेस्टिनेशन मुंबई से बदलकर चेन्नै कर दिया जाएगा और इसे श्रीलंका में कोलंबो, गॉल, त्रिंकोमाली और जाफना के लिए रवाना किया जाएगा. इस क्रूज से यात्रा करना आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा सकता है.
Sail away to India's very own paradise with Cordelia Cruises. Book your next vacation to the gorgeous islands of Lakshadweep here - https://t.co/f5B2hXXOH2 #LetsGetCruising #CityOnTheSea #Paradise #Lakshadweep pic.twitter.com/J3Vklbe0eX
— Cordelia Cruises (@CordeliaCruises) September 6, 2021
क्रूज पर ट्रैवल के दौरान करें कई रोमांचक एक्टिविटी:
कॉर्डेलिया क्रूज पर ट्रैवल करते दौरान आप रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया और कई मनोरंजक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे. क्रियु मेंमबर्स कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करेंगे. कोविड- 19 के निर्देशानुसार, सैनिटाइजेशन, एयर फिल्ट्रेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रूज पर सफर करने वाले लोगों की संख्या सीमित होगी. क्रूज पर आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. क्रूज पर यात्रा करने के लिए आईआरसीटीसी जल्द ही अपनी वेबसाइट पर बुकिंग डिटेल्स जारी करेगा. इसलिए आप भी इस बेहद एडवेंचरर्स और एक्साइटमेंट से भरपूर यात्रा के लिए तैयार हो जाएं.