scorecardresearch
 

जापान देगा भारतीयों को वीजा में छूट

जापान ने भारतीय पर्यटकों के मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि दोगुनी करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
जापान में भारतीय पर्यटकों के मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि होगी दोगुनी
जापान में भारतीय पर्यटकों के मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि होगी दोगुनी

Advertisement

भारत और वियतनाम से आनेवालों को जापान वीजा नियमन में छूट प्रदान करने जा रहा है. इसके तहत मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि दोगुनी होगी.

जापान टाइम्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नियमों में यह ढील 15 फरवरी से लागू होगी. इससे सबसे ज्‍यादा व्यापार वीजा  व सांस्कृतिक उद्देश्यों से यात्रा करनेवालों और बुद्धिजीवियों को फायदा होगा.

वर्तमान में भारतीय और वियतनामी नागरिकों को मल्टीपल एंट्री वीजा पांच साल तक के लिए दिया जाता है, जबकि इस बदलाव के बाद इसे 10 साल के लिए कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2015 की अपनी भारत यात्रा के दौरान वीजा नियमों में छूट देने की घोषणा की थी. वियतनाम में सितंबर 2015 में वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव न्यूयेन फू ट्रोंग से मुलाकात के दौरान इसकी घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement