scorecardresearch
 

Sponsored: लखनऊ के नवाबी ठाठ देखने जा रहे हैं क्या!

यूपी टूरिज्म में चार चांद लगाने के लिए एक बार फिर से सज गया है आम का बाजार. मैंगो फेस्टिवल सीजन 4 एक बार से फिर हाजिर होने जा रहा है. इस बार इसका आयोजन 25 और 26 जून को किया जा रहा है.

Advertisement
X
लखनऊ शहर अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है
लखनऊ शहर अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है

Advertisement

लखनऊ के नवाबी ठाठ कौन नहीं जानता. यहां की हवा में बहती शानो-शौकत शहर की तहजीब और रहन-सहन से साफ झलकती है. भले ही यह कबाब का जायका हो या चिकनकारी की नजाकत.

शान-ओ-शौकत का शहर लखनऊ
अगर छुट्टियों में आप अभी तक यह तय नहीं कर सके हैं कि कहां कुछ दिन बिता कर आएं तो लखनऊ की शान देखने का प्लान बना सकते हैं. वैसे एक और चीज है लखनऊ की जो इसकी हैसियत को ऊपर लेकर जाती है और आपको भी यहां बुलाएगी. और वह है आम का स्वाद. आम भी ऐसे-वैसे नहीं, ढेरों वैराइटी के.

मैंगो फेस्टिवल का लें मजा
दरअसल लखनऊ की शान में चार चांद लगाता है यहां आयोजित होने वाला मैंगो फेस्टिवल. नवाबों के इस शहर में 25 और 26 जून को आयोजित होने जा रहे इस फेस्टिवल का यह चौथा सीजन होगा.
अगर आप बाजार में मिलने वाले अप्राकृतिक रूप से पके आमों से बोर हो गए हैं और तरह-तरह के आमों का स्वाद चखना चाहते हैं तो ये फेस्टिवल आपकी हर मुराद को पूरी करेगा. इस फेस्टिवल में आप गोला, खुशबू गोला, सुरखा, वाजिद अली खान के फेवरेट ललबेबहा, अली गौहर जैसे कई आमों का लुत्फ उठा सकते हैं.
बता दें कि यह फेस्टि‍वल सुबह 10 से शाम 8 बजे तक गाेमतीनगर के जनेश्वर मिश्रा पार्क में आयोजित होगा.

Advertisement

यूपी टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा
यह फेस्टिवल यूपी टूरिज्म द्वारा आयोजित किया जा रहा है और यहां आप हर तरह के आम का स्‍वाद चख सकते हैं. इसके साथ ही आप वहां आने वाले किसानों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं. यहां पर आप सिर्फ आम ही नहीं, आम से बनी कई चीजों का मजेदार जायका भी ले सकते हैं.
मैंगो पकौड़ी, बिरयानी विथ आम की चटनी, मैंगो सालसा, रोल्स विथ मैंगो ट्विस्ट, मैंगो कुल्फी, गोलगप्पा विद आम पानी मिल जाएंगे. आम प्रेमियों के लिए यहां एक मैंगो इटिंग काॅन्टेस्ट भी रखा गया है.

आम के साथ संस्कृति दर्शन
इस फेस्टिवल में आप लोक गीत और नृत्य का भी मजा ले सकते हैं. वहीं कॉटेज इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए वहां स्थानीय कलाकर और शिल्पकार होंगे.


क्या है शेड्यूल:

पहला दिन (25 जून, 2016)
शाम का प्रोग्रामः

05:00-05:10pm- होस्ट द्वारा प्रोग्राम की जानकारी
05:10-06:10pm- मामा सुरानया बुक्स द्वारा आयोजित आमों पर बुक रीडिंग और स्टोरी-टैलिंग सेशन
06:15-06:50pm– जिक्र-ए-आम (बच्चों के लिए)
06:50-07:30pm– कव्वाली
07:30-07:38pm– लोक नृत्य मंडली का प्रदर्शन
07:38-08:15pm– गायक का परफॉरमेंस
08:15-08:22pm– लोक नृत्य मंडली का प्रदर्शन
08:22-08:45pm– पपैट शो
08:45-08:52pm– लोक नृत्य मंडली का प्रदर्शन
08:52-09:00pm– वोट ऑफ थैंक्स
09:15pm-कार्यक्रम का अंत

दूसरा दिन (26 जून, 2016)

Advertisement

12:30-02:00pm– खाना बनाने की प्रतियोगिता, जज होंगी मास्टर शेफ पंकज भदौरिया, विजेताओं के नाम की घोषणा और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, मामा सुरानया बुक्स द्वारा आयोजित आमों पर बुक रीडिंग और स्टोरी-टैलिंग सेशन

02:00-02:30pm- होस्ट द्वारा मैंगो ईटिंग कांटेस्ट की अनाउन्समेंट, रजिस्टर्ड प्रतियोगियों को स्टेज पर आने का निवेदन (कांटेस्ट शुरू होने से पहले प्रतियोगियों को हमारे काउंटर पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.) विजेताओं के नाम की घोषणा और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन
02:30-03:30pm– स्वतंत्रता तालीम फाउंडेशन द्वारा आर्ट, क्राफ्ट और स्टोरी शो. आर्ट, क्राफ्ट और स्टोरी मैंगो थीम पर आधारित होगी.
03:30-03:50pm– पपैट शो
03:50-04:30pm– मोनिका कक्कर द्वारा बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग सेशन
04:30-04:50 pm– मैजिशियन
04:50-05:20pm– मैंगो थीम पर आधारित ड्रेस कांटेस्ट(बच्चों और फैमिली के लिए),विजेताओं के नाम की घोषणा और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन
05:20-06:00pm– आम पर शायरी
06:00-06:50pm– जिक्र-ए-आम
06:50-07:00pm– सूफी डांस ट्रुप का परफॉरमेंस
07:00-07:40pm– सूफी बैंड का परफॉरमेंस
07:40-07:47pm– लोक नृत्य मंडली का प्रदर्शन
07:47-08:10pm– कॉमेडियन
08:10-08:30pm– सूफी बैंड का परफॉरमेंस
08:30-08:38pm– सूफी डांस ट्रुप का परफॉरमेंस
08:38-08:58pm– कॉमेडियन
08:58–09:08Pm– लोक नृत्य मंडली का प्रदर्शन
09:08–09:15pm– वोट ऑफ थैंक्स
09:15pm- कार्यक्रम का अंत
09:15 pm – Event Concludes

Advertisement
Advertisement