इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत में ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. हर साल देश-विदेश से भारत घूमने आए लोगों को यहां की हेरिटेज साइट अपनी ओर आकर्षिक करती है.
इसी क्रम में अब एक और नाम भारतीय धरोहर में शामिल हो गया है. यह धरोहर है बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी, जिसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है.
यूनेस्को ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है...
Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage Site: Archaeological Site of Nalanda Mahavihara at Nalanda, Bihar #India pic.twitter.com/R7FH3D5MM2
— UNESCO (@UNESCO) July 15, 2016
बता दें कि तक्षशिला के बाद नालंदा को दुनिया की दूसरी सबसे प्राचीन यूनिवर्सिटी माना जाता है. इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कोरिया, जापान, चीन, ईरान, मंगोलिया सहित कई दूसरे देशों के स्टूडेंट्स भी पढ़ाई के लिए आते हैं.