scorecardresearch
 

मालदीव पहुंच नीरज चोपड़ा को मिला 'सुकून', गोल्डन ब्वॉय के एयरपोर्ट लुक पर भी फिदा हुए फैंस

नीरज चोपड़ा ने अपने बिजी शेड्यूल से निकलकर खुद को आराम देने का मूड बनाया है. नीरज छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच गए हैं. मालदीव पहुंच कर नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने ‘सुकून’ लिखा है.

Advertisement
X
मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे नीरज चोपड़ा
मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे नीरज चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे नीरज
  • शेयर की पहली तस्वीर
  • मालदीव में नीरज का शानदार वेकलम

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा लगातार व्यस्त चल रहे थे. विज्ञापन, डांस शो, कौन बनेगा करोड़पति से लेकर कई बड़े-बड़े इवेंट्स में नीरज नजर आ चुके हैं. हाल ही में नीरज को इंडिया टुडे स्पाइस मैगजीन के कवर पेज पर भी जगह दी गई थी. आखिरकार नीरज ने अपने बिजी  शेड्यूल से निकलकर खुद को आराम देने का मूड बनाया है और छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गए हैं. मालदीव पहुंच कर नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने ‘सुकून’ लिखा है. मालदीव में नीरज जिस रिजॉर्ट में ठहरे हैं, वहां उनका काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया.

Advertisement

 

नीरज ने अपने फोटो में मालदीव के खूबसूरत फ्यूरावेरी रिजॉर्ट और पिकयोरट्रेल को टैग भी किया है. वहीं फ्यूरावेरी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज के मालदीव वेलकम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस स्टोरी में नीरज को भी टैग किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'अंदाजा लगाइए कि भारत से कौन आ रहा है?' यहां टोक्यो 2020 और जेवलिन लिए नीरज की प्रतीकात्मक तस्वीर भी बनाई गई है. मालदीव बड़े-बड़े स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है. सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई स्टार्स मालदीव में छुट्टियां मनाते अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं.

 

neeraj vacation
फ्यूरावेरी रिजॉर्ट में नीरज का शानदार वेलकम हुआ

 

नीरज के खेल की तरह ही उनके हॉलीडे को लेकर भी फैंस में खासा क्रेज है. नीरज के फैन क्लब से उनके मालदीव वेकेशन की तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं और लोग नीरज के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. खेल से लेकर एक्टिंग और अपने परफेक्ट डांस मूव्स से नीरज लोगों के दिलों पर छा गए हैं. 

Advertisement

 


मालदीव जाने से पहले भी नीरज ने खूबसूरत आईलैंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ' अलार्म ऑफ, वेकेशन मोड ऑन'. लोग भी अब गोल्डन ब्वॉय को मस्ती करते देखना चाहते हैं और बेसब्री से नीरज के वेकेशन की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement