आपने दिल्ली के खास स्मारकों की यात्रा तो की होगी, लेकिन अब आप एक डायरी के माध्यम से देश की राजधानी की वर्चुअल यात्रा का मजा भी उठा सकते हैं. इसमें आपको कई अनदेखे और अनसुने पहलुओं को जानने मौका भी मिलेगा.
भूले-बिसरे तथ्यों को सामने लाने की कोशिश
दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े युवा डॉक्यूमेंट्री मेकर अर्जुन पांडे ने दिल्ली सरकार के लिए यह डायरी तैयार की है. पांडे ने बताया, 'यह दिल्ली के निवासियों के समक्ष भूले-बिसरे तथ्यों और महत्वपूर्ण स्थलों को सामने लाने का प्रयास है.'
ऑनलाइन मैगजीन 'डेलीपीडिया' का हिस्सा
डायरी डिजिटल ऑनलाइन मैगजीन 'डेलीपीडिया' का ही हिस्सा है, जो दिल्ली और उसकी भव्य संस्कृति से जुड़े तथ्यों को सामने लाती है. डायरी में बादशाह शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित खूनी दरवाजे पर भी प्रकाश डाला गया है. पहले इसे लाल दरवाजा के नाम से जाना जाता था.
इन शहरों का भी जिक्र
इसके अलावा अन्य भूले-बिसरे स्मारकों में हौज खास स्थित दादी-पोती का गुंबद, हौज खास में अरबिंदो मार्ग के नजदीक 13वीं सदी की चोर मीनार और 15वीं और 16वीं सदी में बनी सकरी गोमती भी शामिल हैं. डायरी में दिल्ली समेत इससे पहले के सात शहरों इंद्रप्रस्थ, किला राय पिथौरा, सिरी, तुगलकाबाद, जहांपनाह, फिरोजाबाद और सबसे अंतिम नई दिल्ली का भी जिक्र किया गया है.
172 वीडियो के जरिए दिखाए गए सभी पहलू
इस डायरी में दिल्ली की बढ़ती आबादी के कारण होने वाली समस्याओं का भी जिक्र है. ट्रैवल ब्लॉगर पांडे ने बताया कि डिजिटल मैगजीन 'डेलीपीडिया' में 172 वीडियो के जरिए दिल्ली की संस्कृति से लेकर खान-पान, परंपराओं, मशहूर बाजारों और स्वादिष्ट फूड जॉइंट्स जैसे सभी पहलुओं को दर्शाया गया है.