
चंडीगढ़ भारत के कुछ खूबसूरत शहरों में से एक है. साथ ही यह पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. चंडीगढ़ अपने सुंदर गार्डन, लेक और हरियाली के लिए टूरिस्ट्स के बीच काफी फेमस है. चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक और रॉक गार्डन को देखने के लिए यहां टूरिस्ट्स की काफी भीड़ रहती है. तो अगर आप भी चंडीगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आइए जानते हैं चंडीगढ़ के आसपास की कुछ ऐसी जगहें जो काफी खूबसूरत भी हैं और चंडीगढ़ से यहां जाने में आपको सिर्फ 2 घंटे का ही समय लगेगा. आइए जानते हैं चंडीगढ़ और उसके आस-पास बसे कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में-
मोरनी हिल्स- मोरनी हिल्स हरियाणा के पास बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन चंडीगढ़ से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है. यह जगह अपनी हरियाली, लेक और खूबसूरत चीड़ के पेड़ों के लिए जानी जाती है. चंडीगढ़ के आसपास अगर आप पहाड़ों की फील लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.
परवाणू- इस जगह पर पहुंचकर आप हिमालय की खूबसूरती को निहार सकते हैं. यह जगह चंडीगढ़ से पास है जहां आप वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस जगह पर आपको सिर्फ हरियाली की हरियाली नजर आएगी. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो सनसेट जरूर देखें. यहां पर टूरिस्ट्स के लिए एंजॉय करने के लिए काफी कुछ है. यहां आप केबल राइड्स करने के साथ ही लोकल फूड को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
नालागढ़- नालागढ़ को हिमाचल प्रदेश के एंट्री गेट के तौर पर जाना जाता है. यह जगह अपनी हरियाली और शांति के लिए काफी फेमस है. यहां पहुंचकर आप शिवालिक हिल्स देख सकते हैं. यहां आकर आप नालागढ़ फोर्ट भी घूमने जा सकते हैं जिसे अब होटल में बदल दिया गया है.
कसौली- कसौली में ब्रिटिश और मुगल शासनकाल की कई ऐतिहासिक धरोहरें आपको देखने को मिल जाएंगी. यहां की इमारतें आज भी उस जमाने की याद दिलाती हैं. यहां के मॉल रोड में आपको खाने के लिए काफी कुछ मिल सकता है खासतौर पर टेस्टी मैगी. हाइकर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आकर आप कई चीजें एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप शॉर्ट वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो चंडीगढ़ से यहां जाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.
बड़ोग- यह जगह चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी हुई है और छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. बड़ोग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है. यहां का रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत है जिसे देखने के लिए काफी टूरिस्ट्स यहां आते हैं. यहां आपको बहुत ही पुरानी मोनेस्ट्री, मंदिर और कैंपिंग साइट्स देखने को मिलेंगी. चंडीगढ़ से बड़ोग की दूरी सिर्फ 60 किलोमीटर है.