महानगरों की दौड़-भाग से हर किसी का मन ऊब जाता है और फिर वह सुकून की तलाश में भटकता रहता है. अगर आप दिल्ली में हैं तो जहरीली हवा से कुछ समय के लिए ही सही, छुटकारा पा सकते हैं. दिल्लीवालों के लिए अच्छी बात ये है कि वे वीकेंड में कम दूरी की जगहों पर कम पैसे और कम वक्त में घूमने जा सकते हैं.
यकीन मानिए, बस कुछ घंटों का सफर करने के बाद आप एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाएंगे. शुद्ध हवा और शांत वातावरण में आपका वीकेंड शानदार रहेगा. हालांकि, इन जगहों की सैर करने के लिए आप सुबह ही निकल जाएं ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिल सके.
नौकुचियाताल-
नैनीताल के नजदीक नौकुचियाताल बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है. नौकुचियाताल में आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से काठगोदाम तक की ट्रेन लेनी होगी. काठगोदाम से नौकुचियाताल कार से डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे. ट्रेन और कार से कुल जर्नी में 7 घंटे तक का टाइम लग जाएगा. आप दिल्ली से अपनी कार से भी जा सकते हैं. इसमें आपको करीब 8.30 घंटे का वक्त लगेगा लेकिन टूटी-फूटी सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं.
View this post on Instagram
कसौली-
कसौली संभवत: दिल्ली से सबसे नजदीक हिल स्टेशनों में से एक है. यह बेहद खूबसूरत जगह है. कसौली रिलैक्स करने के लिए बेहतरीन जगह है. कसौली पहुंचने के लिए आप काल्का तक की ट्रेन ले सकते हैं. ट्रेन से काल्का पहुंचने में साढ़े चार घंटे लगते हैं. इसके बाद काल्का से कसौली तक पहुंचने में डेढ़ घंटा लगता है. दिल्ली से कसौली तक आप कार से भी जा सकते हैं. ड्राइव करके जाने में भी आपको लगभग ट्रेन जितना ही समय लगेगा.
ऋषिकेश-
View this post on Instagram
ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां पर आप बहुत कुछ कर सकते हैं- एडवेंचर स्पोर्ट, योग और मंदिर दर्शन... सब कुछ यहां मौजूद है. दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचने में आपको 6 घंटे लगते हैं. आप देहरादून की फ्लाइट भी ले सकते हैं और वहां से ड्राइव करके ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. दिल्ली से देहरादून की फ्लाइट 50 मिनट लेती है. देहरादून से ऋषिकेश पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लग जाएंगे.
View this post on Instagram
तो फिर बना लीजिए अपने अगले वीकेंड का शानदार प्लान.