scorecardresearch
 

इन देशों में Tourists के लिए हैं बेहद सख्त कानून, टिकट बुकिंग से पहले जानें लें ये नियम

अगर आपको भी अलग-अलग देशों में घूमने का शौक है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां टूरिस्ट्स के लिए सख्त नियम और कायदे हैं. यहां जाकर अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

Advertisement
X
popular tourist countries
popular tourist countries

किसी भी देश में घूमने से पहले उस जगह के बारे में आपको सारी जानकारियां होना बेहद जरूरी होता है ताकि आपको वहां जाकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. हर देश अपने यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए कुछ नियम कायदे लागू करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां टूरिस्ट्स के लिए काफी सख्त नियम कायदे हैं. तो अगर आप भी इन देशों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इनके बारे में पता होना जरूरी है.

सिंगापुर-इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सिंगापुर का है. यहां पर सड़कों पर थूकना, पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करना और च्विंगम चबाने पर फाइन लगता है. साथ ही सड़क पार करते समय लापरवाही बरतना और पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद फ्लश ना करने पर भी आपको भारी-भरकम फाइन भरना पड़ सकता है.

यूनाइटेड अरब अमीरात- यहां पर पब्लिक प्लेस में अपने पार्टनर का हाथ पकड़ना या किस करना बैन है. इसके लिए आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. यहां पर ड्रग लॉ काफी सख्त है. इसके लिए आपके ऊपर पेनल्टी लग सकती है.

सऊदी अरब- इस देश में अगर आप नशे से जुड़ी किसी भी चीज के तहत पकड़े जाते हैं तो आपको मौत की सजा भी सुनाई जा सकती है. नॉन मुस्लिम लोगों की मक्का  और मदीना की कुछ जगहों पर एंट्री बैन है.

थाईलैंड- थाईलैंड को अपने सख्त नियमों के लिए जाना जाता है. इस देश में ड्रग के इस्तेमाल को लेकर काफी सख्त कानून है. तस्करी के मामले में यहां आपको मौत की सजा भी सुनाई जा सकती है.  सरकार की निंदा करने या उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर यहां उम्रकैद हो सकती है.

जापान- अगर आप जापान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां पर पब्लिक स्पेस में थूकने पर आपके ऊपर फाइन लग सकता है. इस देश में स्मोकिंग के लिए जगहें बनाई गई हैं, आप इन जगहों के अलावा कहीं और स्मोकिंग करते हैं तो फाइन लगता है. शराब पीकर गाड़ी चलाना यहां सख्त मना है. इसके लिए यहां पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.

कतर- इस देश में अगर आप घूमने के लिए जाते हैं तो आपको बता दें कि कुछ जगहों पर यहां शराब का सेवन करना बिल्कुल मना है. साथ ही, यहां पर पब्लिक प्लेस पर पार्टनर को किस आदि करना सख्त मना है और ऐसा करने पर आपको सजा हो सकती है. यहां पर नियम है कि महिलाएं पब्लिक प्लेस में अपने कंधों और घुटनों को ढक कर रखें.

इंडोनेशिया- अगर आप इस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यहां ड्रग लॉ काफी सख्त है, और ट्रैफिकिंग के मामले में मौत की सजा हो सकती है. यहां के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली में मंदिर जाते समय आपको ड्रेस कोड फॉलो करना पडेगा. यहां पर पब्लिक प्लेस पर पार्टनर को किस या आपत्तिजनक चीजें करना सख्त मना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement