scorecardresearch
 

तवा है वाइल्डलाइफ की जन्नत

तवा जलाशय मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी पर स्थित है. वाइल्डलाइफ सफारी का लुत्फ लेने के लिए यह एकदम माकूल जगह है. मध्य प्रदेश पयर्टन विभाग नदी पर इस सफारी के लिए क्रूज उपल्बध कराता है.

Advertisement
X
तवा रिसॉर्ट का एक विहंगम दृष्य
तवा रिसॉर्ट का एक विहंगम दृष्य

तवा जलाशय मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी पर स्थित है. वाइल्डलाइफ सफारी का लुत्फ लेने के लिए यह एकदम माकूल जगह है. मध्य प्रदेश पयर्टन विभाग नदी पर इस सफारी के लिए क्रूज उपल्बध कराता है. यह सतपुड़ा नेशनल पार्क की पश्चिमी सीमा का भी काम करता है.

Advertisement

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस जलाश्य को तवा रेसॉर्ट्स के तौर पर विकसित किया है. सतपुड़ा के जंगलों में बाघ, तेंदुए, सूअर, चार सींगों वाले हिरण और बहुत से अन्य जानवरों की प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. यहां आपको चार मीटर का मगरमच्छ भी दिख सकता है.

तवा जलाश्य से सूर्यास्त देखना यादगार अनुभव रहता है. क्रूज आमतौर पर तीन से चार घंटे में इस सफारी का मजा दिलाता है.

तवा कैसे पहुंचें
हवाई मार्गः करीबी एयरपोर्ट भोपाल (120 किमी).
रेल मार्गः करीबी प्रमुख रेलवे स्टेशन होशंगाबाद (45 किमी)
सड़क मार्गः तवा रेसोर्ट्स से 30 किमी दूर है.

Advertisement
Advertisement