scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों की लिस्ट में शामिल हुई गुलाबी नगरी

इस वैलेंटाइन डे पर समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो दुनिया के टॉप 25 रोमांटिक शहरों की लिस्ट पर एक नजर दौड़ा लें. और हां, इनमें एक खूबसूरत भारतीय शहर भी शामिल है.

Advertisement
X
जल महल, जयपुर
जल महल, जयपुर

Advertisement

नया साल आते ही लवर्स के दिल में वैलेंटाइन डे का खुमार छाने लगता. हर कोई सोचता है कि अपने प्रेमी या प्रेमिका को क्या सरप्राइज दिया जाए. इस वैलेंटाइन डे पर आप कोई रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं तो जानें दुनिया के इन 25 रोमांटिक शहरों के नाम.
WeLoveDates.com नाम की एक वेबसाइट ने इन जगहों की एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में भारत की पिंक सिटी, जयपुर 18वें नंबर पर है. वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर माना गया है.

ये हैं दुनिया के टॉप 25 रोमांटिक शहरों की लिस्ट :
1. फ्रांस, पेरिस.
2. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया.
3. वेनिस, इटली.
4. क्योटो, जापान.
5. ब्रूज, बेल्जियम.
6. ब्यूनस आयर्स, अर्जेन्टीना.
7. बुडापेस्ट, हंगरी.
8. डब्रोव्निक, क्रोएशिया.
9. फ्लोरेंस, इटली.
10. प्राग, चेक गणतंत्र.
11. मॉनट्रियल, कनाडा.
12. लिसबन, पुर्तगाल.
13. वेलिंगटन, न्यूजीलैंड.
14. बाथ, इंग्लैंड.
15. सन सेबस्तियन, स्पेन.
16. एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड.
17. न्यू योर्क सिटी, अमेरिका.
18. जयपुर, भारत.
19. चार्लस्टन, अमेरिका.
20. माराकेश, मोरोको.
21. केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका.
22. लॉस एंजिलिस, अमेरिका.
23. मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया.
24. डबलिन, आयरलैंड.
25. सैन डियागो, कैलिफॉर्निया.

Live TV

Advertisement
Advertisement