scorecardresearch
 

मनाली से बस कुछ दूरी पर पड़ता है ये सुंदर गांव, दिखती है बर्फ ही बर्फ

कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों को सिस्सू खूब भा रही है. अटल टनल से सटा सिस्सू बर्फीली वादियों की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है. मनाली जाने वाले पर्यटकों के लिए सिस्सू पहली पसंद है. बर्फ की दीदार के लिए पर्यटक घंटो ट्रैफिक जाम झेलते हुए मनाली पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)

सर्दी की वजह से उत्तर भारत के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद हिमाचल प्रदेश के अटल टनल से सटा सिस्सू पर्यटकों से गुलजार है. मनाली जाने वाले पर्यटकों के लिए लाहौल स्पीति जिले का सिस्सू गांव पहली पसंद है. 

Advertisement

मनाली पहुंचे पर्यटकों को समुद्र तल से 3130 मीटर की ऊंचाई पर बसा सिस्सू बर्फीली वादियों की वजह से आकर्षित करता है. बर्फ गिरने के बाद सिस्सू में सुबह का तापमान शून्य से 2 डिग्री और रात में माइनस 10 डिग्री सेल्सियल से भी ज्यादा पारा लुढ़क जाता है.

हिमाचल की सैर करने वाले पर्यटकों को अक्टूबर 2020 में बनी अटल टनल भी खूब भा रही है. नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ने का काम करती है. 

सिस्सू में जहां तक भी नजर दौड़ाई जाए बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. बर्फ का दीदार करने पहुंचे पर्यटक खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बर्फीली चोटियों पर चमकती धूप इसकी रौनक को और बढ़ा रही है. सिस्सू से सटे चंद्रा नदी भी अब ठंड के कारण जमने लगी है. 

Advertisement


जाम की वजह से पर्यटक परेशान 

भारी ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों को अटल टनल और सिस्सू पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मनाली और अटल टनल के बीच 24 किलोमीटर के सफर में गाड़ी कछुए की चाल चल रही है. आमतौर पर 45 मिनट में तय होने वाला सफर को जाम की वजह से पर्यटकों को तीन से पांच घंटे का समय लग रहा है.


अटल टनल के भीतर भी ट्रैफिक जाम 

ट्रैफिक जाम का सिलसिला अटल टनल तक ही सीमित नहीं है बल्कि अटल टनल के भीतर भी गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंस रही हैं. पर्यटकों के मुताबिक, कई शरारती तत्व इस दो लेन वाली सुरंग में यू-टर्न और ओवरटेक करके ट्रैफिक जाम को बढ़ाते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में ही इस सुरंग से लगभग 20 हजार गाड़ियां गुजर चुकी हैं. 

30 दिसंबर से ताजा बर्फबारी

ताजा बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटक जल्द ही आसमान से सफेद बर्फ को गिरते देख सकेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर के बाद हिमाचल के पांच जिले कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला में कुदरती बर्फ गिरने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement