scorecardresearch
 

त्र्यंबकेश्‍वर में एक साथ करें ब्रह्मा, विष्‍णु, महेश के दर्शन

अगर आप इन दिनों महाराष्‍ट्र घूमने निकले हैं, तो शिरडी, भीमशंकर शिव मंदिर, एलोरा, एलिफेंटा गुफाओं के अलावा त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाना ना भूलें. शिव जी के बारह ज्योतिर्लिगों में श्री त्र्यंबकेश्वर को दसवां स्थान दिया गया है.

Advertisement
X
त्र्यंबकेश्वर
त्र्यंबकेश्वर

अगर आप इन दिनों महाराष्‍ट्र घूमने निकले हैं, तो शिरडी, भीमशंकर शिव मंदिर, एलोरा, एलिफेंटा गुफाओं के अलावा त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाना ना भूलें. शिव जी के बारह ज्योतिर्लिगों में श्री त्र्यंबकेश्वर को दसवां स्थान दिया गया है. यह महाराष्ट्र में नासिक शहर से 35 किलोमीटर दूर गौतमी नदी के तट पर स्थित है.

Advertisement

मंदिर के अंदर एक छोटे से गङ्ढे में तीन छोटे-छोटे लिंग है, जिन्‍हें ब्रह्मा, विष्णु और शिव देवों का प्रतीक माना जाता हैं. त्र्यंबकेश्‍वर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इस ज्‍योतिर्लिंग में ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों ही विराजित हैं. काले पत्‍थरों से बना ये मंदिर देखने में बेहद सुंदर नज़र आता है.

कहते हैं यहां गाय को हरा चारा खिलाने का बेहद चलन है. नासिक से त्र्यंबकेश्वर मंदिर तक का सफर 35 किलोमीटर का है. इस मंदिर में प्रवेश से पहले यात्री कुशावर्त कुंड में नहाते हैं. यहां हर सोमवार के दिन भगवान त्र्यंबकेश्वर की पालकी निकाली जाती है. मंदिर की नक्‍काशी बेहद सुंदर है. ये पालकी की कुशावर्त ले जाई जाती है और फिर वहां से वापस लाई जाती है.

इसी क्षेत्र में अहिल्या नाम की एक नदी गोदावरी में मिलती है. कहा जाता है‍ कि दंपत्ति इस संगम स्थल पर संतान प्राप्ति की कामना करते हैं. मंदिर के आसपास की खुबसूरती देखती है बनती है. श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर में अभिषेक और महाभिषेक के लिए पंडितों की व्यवस्था होती है.

Advertisement

अगर आप बिना लाइन में लगे ही मंदिर के अंदर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्‍यक्ति पंद्रह रुपए देने होंगे. अभिषेक के लिए यहां पंडित को अलग से रुपये देने होते हैं. इसके बाद आप मंदिर में पूरे विधि-विधान से भगवान त्र्यंबकेश्वर का अभिषेक करवा सकते हैं.

कैसे पहुंचें...
त्र्यंबकेश्वर जाने के लिए नासिक पहुंचा जाता है जो भारत के हर क्षेत्र से रेल तथा सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. हवाई मार्ग से जाने के लिए औरंगाबाद तथा पूर्ण हवाई अड्डे समीप हैं. त्र्यंबकेश्वर गांव नासिक से काफी नजदीक है. नासिक पूरे देश से रेल, सड़क और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है. आप नासिक पहुंचकर वहां से त्र्यंबकेश्वर के लिए बस, ऑटो या टैक्सी ले सकते हैं. यहां हर साला श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.

Advertisement
Advertisement