scorecardresearch
 

उत्तराखंड में छिपी है ये खूबसूरत जगह, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

Best places to visit in summer vacation 2022: यूं तो उत्तराखंड टूरिस्ट्स की सबसे मनपसंद जगहों में से एक है लेकिन इसके बावजूद भी उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी की छुट्टियों में जा सकते हैं.

Advertisement
X
uttrakhand natural swimming pool
uttrakhand natural swimming pool
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले कभी नहीं देखा होगा आपने ये नेचुरल स्विमिंग पूल
  • समर वेकेशन के लिए बेस्ट है ये जगह

भारत में बहुत से ऐसे लग्जरी होटल्स हैं जहां आपको काफी बड़े और अच्छे स्विमिंग पूल्स देखने को मिल जाएंगे. लेकिन क्या कभी आप ऐसे स्विमिंग पूल में गए हैं जो किसी ऐसी जगह पर हो जहां आप दूर तक नजरे दौड़ाएं तो आपको सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ नजर आएं. उत्तराखंड में एक ऐसी ही खूबसूरत जगह है जहां पर आप नेचुरल स्विमिंग पूल का आनंद उठ सकते हैं.

Advertisement
uttrakhand natural pool

हम जिस नेचुरल स्विमिंग पूल की बात कर रहे हैं दरअसल वह उत्तराखंड, धारचूला के खेला गांव में स्थित है. यहां जंगलों से आने वाले साफ, ठंडे और नेचुरल नीले रंग के पानी में स्विमिंग करने का मजा ही कुछ और है और यकीनन ये मजा आपको किसी भी लक्जरी होटल के पूल में नहीं मिल पाएगा. 

natural pool uttrakhand

प्रकृति के बीचोबीच शांत पहाड़ों में इस नेचुरल पूल के अंदर स्वीमिंग करके जो सुकून आपको यहां मिलेगा वो शायद ही किसी और जगह पर मिलेगा. ये उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. एक बार यहां जाने के बाद आप वापस आने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेंगे. पार्टनर के साथ जाने के लिए इससे रोमांटिक जगह कोई हो ही नहीं सकती. 

Advertisement
dharchula natural pool

कैसे जाएं इस जगह पर 

ये जगह उत्तराखंड के कुछ हिडन प्लेसेस में से एक है. इसी स्वीमिंग पूल की फोटो साल 2021 में इसी गांव के ही एक व्यक्ति नरेश धामी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी जिसे बिजनेस टाइकून आनन्द महिंद्रा ने रीट्विट कर कैप्शन लिखा था, 'इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैंने ऐसा कुछ पहले नहीं देखा. अब से यह मेरी ट्रेवल बकेट लिस्ट में शामिल है. इसके बाद से ही ये जगह आकर्षण का केंद्र बनी. तभी से यह जगह टूरिस्ट की फेवरेट जगह बन गई. 

इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको पहले उत्तराखंड के धारचूला पहुंचना होगा. इसके बाद धारचूला से 18 किलोमीटर दूर तवाघाट जाना होगा. धारचूला से तवाघाट के लिए आप प्राइवेट टैक्सी भी ले सकते हैं. तवाघाट पहुंचने के बाद आपको थोड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी. तवाघाट से इस नेचुरल स्विमिंग पूल तक जाने लिए आपको एक से डेढ़ घंटे या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है. 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement