scorecardresearch
 

Valentine's Day 2023: पार्टनर के साथ किसी सुंदर जगह पर मनाना है वैलेंटाइन डे तो दिल्ली की ये जगह रहेंगी बेस्ट

Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ सुकून और रोमांटिक भरे पल बिताने की प्लैनिंग कर रहे हैं लेकिन जगह को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं तो हम आपका यह कन्फ्यूजन दूर कर रहे हैं. यहां हम आपको दिल्ली की ही कई सुंदर और रोमांटिक जगहों की जानकारी दे रहे हैं जो वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं.

Advertisement
X
हुमायूं का मकबरा (PC: दिल्ली टूरिज्म डॉट ट्रैवल)
हुमायूं का मकबरा (PC: दिल्ली टूरिज्म डॉट ट्रैवल)

आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. इस दिन को लेकर कपल्स काफी उत्सुक रहते हैं. वो यह दिन एक-साथ बिताना चाहते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ दिल्ली की किसी सुंदर जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए ऐसी कुछ जगहों की जानकारी लेकर आए हैं. वास्तव में दिल्ली में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप अपने किसी खास के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं. 

Advertisement

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस (PC: Delhi Tourism)
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस (PC: Delhi Toursim)

दिल्ली के सैदुलाजाब के पास स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस शहर की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. यह गार्डन बीस एकड़ में फैला है और सैलानियों के बीच काफी मशहूर है. यहां आप हरे-भरे बगीचों और रंग-बिरंगे फूलों के बीच अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. यह वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन जगह है.

हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा


मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा मुगल वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. यह दिल्ली के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में एक है. इस मकबरे को 16वीं सदी में बनाया गया था. ना केवल मकबरा बल्कि उसके आसपास का पूरा इलाका बेहद सुंदर है. यहां काफी हरियाली और शांति है. यह जगह कपल्स के बीच भी काफी फेमस है. इसलिए वैलेंटाइन डे के लिए हुमायूं का मकबरा अपने पार्टनर के साथ सुकून का समय बिताने के लिए काफी अच्छी हो सकती है.

Advertisement

पुराना किला

पुराना किला
पुराना किला

यह दिल्ली के सबसे पुराने किलों में एक है और टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है. अगर आपको इतिहास, वास्तुकला और जीवन की बारीक चीजों से प्यार है तो पुराना किला एक अच्छी रोमांटिक जगह हो सकती है. 

लोटस टेंपल

लोटस टेंपल (social media)
लोटस टेंपल (social media)

दिल्ली के नेहरू प्‍लेस में स्थित लोटस टेंपल शहर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. इसे बहाई मंदिर भी कहा जाता है. यह सफेद संगमरमर से बना है. कमल की आकृति में बने होने की वजह से इसे कमल मंदिर या लोटस टेंपल कहा जाता है. 

अमृत उद्यान

अमृत उद्यान
अमृत उद्यान

दिल्ली के मशहूर मुगल गार्डन का नया नाम अमृत उद्यान है. यह राजधानी दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह भारत के दूसरे शहरों और विदेशों से आने वाले पर्यटकों के बीच भी घूमने-फिरने के लिहाज से काफी मशहूर जगह है. यह गार्डन 31 जनवरी से मार्च महीने तक खुला रहेगा.

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन
लोधी गार्डन


राजधानी दिल्ली के बीचोंबीच स्थित लोधी गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है. यह राजधानी के सबसे हरे-भरे क्षेत्रों में से एक है. यह पिकनिक मनाने और रोमांटिक डेट करने के लिए भी बढ़िया जगह है. चारों ओर हरियाली के अलावा यहां खूबसूरत शीशा गुंबद और बड़ा गुंबद भी है.

Advertisement

हौज खास लेक और गार्डन

हौज खास लेक और गार्डन
हौज खास लेक और गार्डन


दिल्ली की भीड़भाड़ से उलट यह जगह काफी सुकून और शांति वाली है. यहां भारत की ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हौज का खास किला है. मध्ययुगीन इतिहास काल में बना यह किला दिल्ली की सबसे प्राचीन इमारतों में  एक है. यहां बेहद खूबसूरत झील और गार्डन है जो यहां आने वाले सैलानियों को सुकून और शांति का अनुभव कराता है. यह वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने के लिए परफेक्ट हो सकती है.

रेल म्यूजियम

रेल म्यूजियम
रेल म्यूजियम

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दिल्ली का नेशनल रेल म्यूजियम भी टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. यह दिल्ली का मशहूर म्यूजियम है और बड़ी तादाद में लोग यहां आते हैं. यहां आप विभिन्न तरह के रेल मॉडल्स देख सकते हैं. यहां सैलानी पुराने भांप के इंजन से लेकर आधुनिक मॉडल के रेल इंजन देख सकते हैं. यह एक तरह का विंटेज प्लेस है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल फील करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement