scorecardresearch
 

इस बार ट्रेड फेयर में कीजिए वर्चुअल वर्ल्ड की सैर...

अगर अब तक आपने हमारे देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट की सैर नहीं की है तो अब कर लीजिए क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की डिजिटल इंडिया थीम पर सजा महाराष्ट्र का पवेलियन इस बार कुछ ऐसे ही अनोखे वर्चुअल वर्ल्ड के कांसेप्ट से लोगों को लुभा रहा है.

Advertisement
X
ट्रेड फेयर
ट्रेड फेयर

Advertisement

सेल्फी और सोशल मीडिया के दौर में महाराष्ट्र पवेलियन में डिजिटल इंडिया की थीम लोगों को खूब पसंद आ रही है. वर्चुअल ड्रेसिंग रूम, वर्चुअल जंगल सफारी और वर्चुअल टूर को पवेलियन में जगह दी गई है.

लोगों की पसंद बना वर्चुअल ड्रेसिंग रूम
डिजिटल इंडिया को फोकस करते हुए महाराष्ट्र पवेलियन में एक ऐसा वर्चुअल ड्रेसिंग रूम बनाया गया है जो सेल्फी पॉइंट है. यहां आप पारंपरिक परिधानों में सजकर अपनी फोटो सीधे सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वर्चुअल मिरर के सामने खड़े होना होगा. तकनीकी मदद से आपका प्रतिबिंब विर्चुअल मिरर पर दिखने लगेगा.

ट्रेड फेयर में भी पड़ा 500-1000 नोटों के बंद होने का असर

इसके बाद मोबाइल स्क्रीन की तरह का स्क्रीन दिखेगा. जिसमें आप Male या Female को ऑप्ट कर सकेंगे। स्क्रीन के राईट हैण्ड साइड पर कुछ आइकॉन स्क्रॉल होने लगेंगे जिसमे महाराष्ट्र के पारंपरिक परिधान होंगे, जैसे धोती-कुर्ता, फेटा, बाजीराव का शाही परिधान वगैरह वगैरह. इसी तरह महिलाओं के लिए भी ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम्स मौजूद हैं. नववारी साड़ी से लेकर पैठनी और पारंपरिक गहनों के ऑप्शन भी स्क्रीन पर दिखेंगे, जिन्हें चुनकर महिलाएं महाराष्ट्र के पारंपरिक परिधानों में सज सकती हैं.

Advertisement

वर्चुअल ड्रेसिंग रूम की मदद से मराठी गेटअप में तैयार होकर आप अपनी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं. उसे वर्चुअल स्क्रीन की मदद से ही सीधे फेसबुक, ईमेल या फिर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.

दिलचस्प है वर्चुअल टूर
दिल्ली में रहकर कश्मीर की वादियों में घूमना हो या फिर राजस्थान के महलों में तस्वीर खींचना. इस पवेलियन में वर्चुअल टूर का विशेष इंतेज़ाम किया गया है. तकनीक की मदद से आप देश के किसी भी पर्यटन स्थल की सैर कर सकते हैं और क्रोमा की मदद से आप उस स्पॉट पर अपनी तस्वीर भी खींच सकते हैं.

ट्रेड फेयर में दिख रहा चरखे से खादी तक का सफर

वर्चुअल जंगल सफारी का अलग मजा
महाराष्ट्र पवेलियन में आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं. दरअसल तकनीक की मदद से जंगल का एक ऐसा दृश्य बनाया गया है जहां आप खड़े होकर सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. एक निश्चित दूरी पर खड़े होना जरुरी है, नहीं तो जंगल के करीब जाने पर आपको शेर की दहाड़ सुनाई देगी. तालाब में बैठा मगरमछ भी आपकी ओर आगे बढ़ेगा. इस जंगल सफारी में आप शेर को छोटे जानवरों का शिकार करते भी देख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement