scorecardresearch
 

TIME मैगजीन ने बताई 2022 में घूमने की 50 बेस्ट जगहें, भारत की भी ये 2 डेस्टिनेशन शामिल

TIME मैगजीन ने साल 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दुनिया की 50 ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है जो टूरिस्ट को कुछ नया और दिलचस्प अनुभव देने का वादा करती हैं. खास बात ये है कि इसमें भारत की भी दो डेस्टिनेशंस को जगह दी गई है.

Advertisement
X
TIME मैग्जीन ने बताई 2022 में घूमने की 50 बेस्ट जगहें, भारत की भी 2 शामिल (Right Photo: Getty Images)
TIME मैग्जीन ने बताई 2022 में घूमने की 50 बेस्ट जगहें, भारत की भी 2 शामिल (Right Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में घूमने के लिए बेस्ट दुनिया की ये 50 जगहें
  • भारत की 2 डेस्टिनेशन्स के नाम भी शामिल

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब महामारी का खतरा काफी हद तक कम हो गया है. ज्यादातर लोग कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेट हो चुके हैं और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स फिर से गुलजार होने लगी हैं. इसी बीच TIME मैग्जीन ने साल 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दुनिया की 50 ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है जो टूरिस्ट को कुछ नया और दिलचस्प अनुभव देने का वादा करती हैं. खास बात ये है कि इसमें भारत की भी दो डेस्टिनेशंस को जगह दी गई है. ये हैं- केरल और गुजरात का अहमदाबाद.

Advertisement

केरल
भारत के दक्षिण-पश्चिच तट पर बसा केरल एक खूबसूरत राज्य है. शानदार समुद्र तट, धार्मिक स्थल और ढेरों टूरिस्ट स्पॉट इसकी खूबसूरती को बयां करते हैं. यहां अलेप्पी में स्थित आयुर्वेदिक केंद्र 'अमाल टमारा' मेडिटेशन और योग की प्रैक्टिस कराता है.

अब केरल में पहला कारवां पार्क 'कारवां मिडोज़' वैगामॉन नाम की जगह पर खुलने जा रहा है. ये पार्क विशेष रूप से यात्रा, आनंद और ठहरने के लिए डिजाइन किए जाते हैं, जहां यात्रियों के ठहरने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होती हैं. तकरीबन 1,000 से ज्यादा कैम्पर्स ने पहले ही केरल की खूबसूरत बीच और हरी-भरी जगहों को नए अंदाज में एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया है.

अहमदाबाद
इस लिस्ट में गुजरात के अहमदाबाद शहर ने भी अपनी जगह बनाई है. अहमदाबाद का नाम भारत की पहली 'वर्ल्ड हेरीटेज सिटी' के रूप में भी दर्ज है. यहां साबरमती नदी के तट पर 36 एकड़ तक फैले गांधी आश्रम से लेकर नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि सेलिब्रेशन मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा डांस फेस्टिवल है जो इस वर्ष 26 सितंबर से 05 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

Advertisement

अहमदाबाद की 'गुजरात साइंस सिटी' ने पिछले साल ही तीन खास प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसमें 20 एकड़ का एक नेचर पार्क है जो लोगों को स्थानीय वनस्पति के प्रति जागरुक करता है. इसमें चेस खेलने और योग प्रैक्टिस के लिए भी खास जगह बनाई गई है. इसके अलावा, यहां रोबोट गैलरी और साइंस सिटी का नया एक्वेरियम भी बनाया गया है.

दुनिया की 50 सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन्स की लिस्ट
इस लिस्ट में केरल और अहमदाबाद के अलावा रस अल खैमा (यूएई), पार्क सिटी (उटाह), गैलापागोस आईलैंड, डोलनी मोरावा (चेक रिपब्लिक), सियोल (दक्षिण कोरिया), ग्रेट बैरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया), दोहा (कतर), डेट्रोइट (मिशिगन), दि आर्कटिक, नैरोबी (केन्या), वेलेंसिया (स्पेन), क्वींसटाउन (न्यूजीलैंड), ह्वांगे नेशनल पार्क (जिम्बाब्वे), हिस्टोरिक सिल्क रोड साइड (उजबेकिस्तान), साओ पाउलो (ब्राजील), ट्रांस भूटान ट्रैल (भूटान), डीवॉन (इंग्लैंड), बाली (इंडोनेशिया), इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, क्युशू आईलैंड (जापान), रापा नुई (चिले), साल्टा (अर्जेंटीना), पोर्ट्री (स्कॉटलैंड), टोफिनो (ब्रिटिश कोलंबिय), बोराकेय (फिलीपींस), मडेरा (पुर्तगाल), फ्रांसचोएक (दक्षिण अफ्रीका), मियामी (फ्लोरिडा), एल चालटेन (अर्जेंटीना), बोगोटा (कोलंबिया), दि एलेनटेजो (पुर्तगाल), लोवर जाम्बेजी नेशनल पार्क (जाम्बिया), कौनस (लिथुआनिया), सिटौची आईलैंड (जापान), कलब्रिअ (इटली), सैन फ्रैंसिस्को (कैलिफॉर्निया), कॉपेनहेगन (डेनमार्क), मार्सेलिस, थेसालोनिकी (ग्रीस), इस्तानबुल, इलुलिसैट (ग्रीनलैंड), जमैका, फ्रीमैंटल (ऑस्ट्रेलिया), टॉरोंटो, किगाली (रवांडा), रिवेएरा नयारित (मेक्सिको) और पोर्टलैंड (ऑरिगन) का भी नाम शामिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement