रेलवे ने पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर बनाई गई डेक्कन ओडिसी ट्रेन. इसका सुकून भरा सफर आपकी महाराष्ट्र यात्रा का मजा दुगना कर देगा. ये ट्रेन मुंबई से चलकर रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा और फिर वापस मुंबई लौटती है.