भारत के पश्चिमी तट पर स्थित मुंबई (पूर्व नाम बंबई), महाराष्ट्र की राजधानी है. इसका गठन लावा निर्मित सात छोटे-छोटे द्वीपों द्वारा हुआ है एवं यह पुल द्वारा प्रमुख भू-खंड के साथ जुड़ा हुआ है.