शाही अंदाज़ में विवाह की ख़्वाहिश भला किसे नहीं होती है. शायद इसी वजह से आजकल वेडिंग डेस्टिनेशन का चलन भारत में काफी बढ़ गया है. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग इन डेस्टिनेशन के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. हालांकि कई बार गलत डेस्टिनेशन चुनने की वजह पूरी प्लानिंग ही खराब हो जाती है. आइए आज आपको भारत की 10 सबसे बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.