दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में स्थित 'हुमायूं का मक़बरा' कुछ बेहतरीन इमारतों में से एक है. हुमायूं के गुज़र जाने के बाद उनकी पत्नी ने इसको बनाया था. मक़बरे के आस-पास का इलाक़ा इंडियन इस्लामिक स्टाइल में बनाई गई इमारतों से मुकम्मल होता है. इस स्मारक की क्या खासियत है, यहां कैसे पहुंचें, सब कुछ जानिए इस ख़ास वीडियो में.