दिल्ली की प्रदूषणयुक्त हवा, सुदूर इलाकों से आए हुए लोगों के दिलों में दबी हसरतों, रोड पर चलते वाहनों और फैक्ट्रियों का शोर-शराबा, चकाचौंध भरी जिंदगी और इन सबके बीच कांपती यमुना और बगल में स्थित ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, जो प्रकृति के सौंदर्य को बयां करती है. इस बर्ड सैंक्चुअरी के अंदर क्या-कुछ है? कैसे यहां पहुंचे, क्या-क्या देखने को मिलेगा? सबकुछ देखें इस खास वीडियो में.