तमाम एहतियात के बावजूद देश में स्वाइन के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. स्वाइन के ताजा मामले बैंगलौर से आए हैं. बैंगलोर में अमेरिका में न्यूजर्सी से आई मां- बेटी स्वाइन फ्लू का शिकार बताईं जा रही हैं. उन्हे बैंगलौर के राजीव गांधी चेस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है.