scorecardresearch
 
Advertisement

Liver Damage कर रहा इम्यूनिटी बढ़ाने वाला Giloy, डॉक्टर्स ने किया आगाह

Liver Damage कर रहा इम्यूनिटी बढ़ाने वाला Giloy, डॉक्टर्स ने किया आगाह

कोविड-19 से बचाव के लिए ली जाने वाली कुछ जड़ी-बूटियां और पारंपरिक दवाएं शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. मुंबई में डॉक्टर्स ने पिछले साल सितंबर से दिसंबर के बीच इनसे होने वाले लिवर डैमेज के करीब छह मामले देखे थे. ऐसे ज्यादातर मरीजों में जॉन्डिस (पीलिया) और लीथर्जी (सुस्ती-थकान से जुड़ा विकार)की समस्या देखी गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने जब इन मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री की पड़ताल की तो पता लगा कि ये सभी टिनोस्पोरा कोर्डिफोलिया का से सेवन कर रहे थे, जिसे आम भाषा में लोग गिलोय कहते हैं. भारत में गिलोय को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी फायदों से जोड़कर देखा जाता रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement