scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo में चटपटा भारतीय खाना, जापानी भी जमकर उठाते हैं Indian Food का लुत्फ!

Tokyo में चटपटा भारतीय खाना, जापानी भी जमकर उठाते हैं Indian Food का लुत्फ!

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) चल रहे हैं और वहां भारतियों (Indians) के लिए भारतीय खाना (Indian Food)भी मिल रहा है. ये भारतीय खाना 71 साल के ओम प्रकाश मुंद्रा (Omprakash Mundra) दे रहे हैं. ओम प्रकाश ओलंपिक खेलों के बड़े फैन हैं. वो हर बार ओलंपिक देखने जाते हैं. ओम प्रकाश छठी बार टोक्यो पहुंचे हैं. यहां वो मसालेदार पापड़, मठरी, नमकीन और पुलाव बेच रहे हैं. भारतियों के साथ-साथ जापानी लोग भी इस चटपटे खाने का लुफ्त उठा रहे हैं. आजतक ने बात की ओम प्रकाश मुंद्रा से. देखें ये खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement