scorecardresearch
 
Advertisement
स्त्री

मॉनसून के मौसम में काम आएंगे ये टिप्स, नहीं लगेगी घर में सीलन

बारिश के मौसम में बढ़ जाती है सीलन की समस्या
  • 1/5

मॉनसून के मौसम में घर में सीलन की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. सीलन और फंगस की वजह से घर की दीवारें और छत बेरंग हो जाते हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बर्बाद कर देते हैं. हलांकि कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर इस सीलन से छुटकारा पाया जा सकता है.

घर की खिड़कियां खुली रखें
  • 2/5

प्राकृतिक हवा और धूप से सीलन की समस्या से दूर सकती है. घर की छत और दीवारों को पर्याप्त हवा और धूप मिल सके, इसलिए खिड़कियों और दरवाजों को कुछ देर के लिए जरूर खोलकर रखें.

किचन और बाथरूम को गीला ना छोड़ें
  • 3/5

जिन जगहों पर पानी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, वहां सीलन ज्यादा लगती है. इसलिए अपने बाथरूम और किचन को इस्तेमाल करने के बाद साफ करें और सुखाएं. साथ ही कीटनाशक छिड़काव और फ्यूमिगेशन करवाते रहें.

Advertisement
खराब हो चुकी दीवारों को ठीक कराएं
  • 4/5

सीलन से बचने के लिए खराब हो चुकी दीवारों को ठीक करने के लिए दरारों में वॉटरप्रूफ चूना भरें. ऐसा करने से दोबारा उस जगह सीलन नहीं आएगी.

छत की दरारें भरें
  • 5/5

छत के ऊपर साफ-सफाई के वक्त दरारों का ध्यान रखें. इन दरारों में बारिश का पानी जाने की वजह से कई बार आपकी छत खराब हो जाती है. इसलिए छत को अंदर से सुधारने की बजाए ऊपर से दरार भरें.

Advertisement
Advertisement