बिजली और फोन के बिल देने के लिए नेट बैंकिंग पॉपुलर हो चुकी है. वहीं घर बैठे कुछ क्लिक्स में अपनी पसंद की चीजें भी नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से खरीदी जा सकती हैं, तो पैसे का ट्रांसफर भी फटाफट होने लगा. लेकिन इस सुविधा में फ्रॉड का खतरा भी रहता है. इससे बचने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जरूरी टिप्स-
1. url पर लॉक का चिन्ह हो तभी करें login
ऑनलाइन बैंकिंग करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी साइट पर आप अपने बैंक अकाउंट की आईडी और पासवर्ड डाल
रहें हैं उस वेबसाइट के यूआरएल (url) पर लॉक (ज्यादातर लाल रंग में) का चिन्ह दिखाई दे रहा हो. इस लॉक से पता चलता है कि
पासवर्ड गोपनीय रखा जाएगा. यह वेबसाइट के सुरक्षित होने का भी सूचक होता है.
2. फर्जी ई-मेल से सावधान
जब कोई फ्रॉड व्यक्ति या संस्था आपको फर्जी ई-मेल भेजती है तो इसे फिशिंग कहते हैं. ऐसे ई-मेल में आपका बैंक अकाउंट नंबर,
पासवर्ड आदि जानने की कोशिश की जाती है. इसमें दिए गए लिंक्स पर कभी भूल कर भी क्लिक न करें.
3. लॉगआउट जरूर करें
चाहे आप जितनी भी जल्दी में हों, पैसों का लेन-देन करने के बाद कभी भी इंटरनेट पर अपना अकाउंट लॉगआउट करना न भूलें.
आपकी इस छोटी सी भूल से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
4. घपला होने पर बैंक को तुरंत दें जानकारी
अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं या किसी भी तरह का कोई घपला हुआ है तो इसकी जानकारी बैंक को तुरंत दें. साथ ही पासवर्ड भी तभी बदल दें. वैसे कुछ दिनों में पासवर्ड बदलते रहना सुरक्षा को बढ़ाता है.
5. पासवर्ड किसी को न दें
बात चाहे ऑनलाइन बैकिंग पासवर्ड की हो या फिर अपने मोबाइल की, दोनों ही पासवर्ड किसी को न दें. ज्यादातर लोग आजकल मोबाइल
पर ही नेट इस्तेमाल करते है. ऐसे में अगर आपने मोबाइल से पेमेंट के दौरान अपने कार्ड की जानकारी सेव कर दी है तो ध्यान रखें कि
मोबाइल लॉक रहे और किसी गलत व्यक्ति के हाथों में न जाए.