scorecardresearch
 

चुटकीभर नमक के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

अगर आप ये सोचते हैं कि नमक सिर्फ खाने में स्वाद के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है तो शायद आपको इसके दूसरे फायदों के बारे में पता नहीं होगा.

Advertisement
X
Salt Can Clean
Salt Can Clean

भले ही आपने लाख मेहनत से खाना बनाया हो. उसमें वो हर चीज डाली हो जिसकी जरूरत हो लेकिन अगर आपके खाने में नमक का अनुपात सही नहीं है तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है.

Advertisement

खाने-पीने से लेकर सौंदर्य निखारने और घर की साफ-सफाई सभी कामों में नमक बहुत कारगर है. जी हां, अगर आप ये सोचते हैं कि नमक सिर्फ खाने में स्वाद के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है तो शायद आपको इसके दूसरे फायदों के बारे में पता नहीं होगा.

1. लोहे के बर्तनों से दाग साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जाता है.

2. सिंक साफ करने के लिए भी नमक का प्रयोग कर सकते हैं.

3. कढ़ाही में जले के दाग को साफ करने के लिए भी नमक का इस्तेमाल किया जाता है.

4. कई बार बर्तनों में पानी का दाग भी बन जाता है. इसे भी नमक की सहायकता से दूर किया जा सकता है.

5. ब्रास और कॉपर के बर्तनों को नमक से साफ करने पर वो चमक जाते हैं.

Advertisement

6. बर्तनों में लगी जंग को भी नमक से साफ किया जा सकता है.

7. कप पर जमे कॉफी या चाय के दाग को नमक से साफ किया जाता है.

8. फ्रिज साफ करने के लिए भी नमक का प्रयोग किया जाता है.

9. फर्नीचर पर जगे धब्बों को इससे साफ किया जा सकता है.

10. बाथ टब को नमक से साफ करने पर उसमें जमे धब्बे तो दूर हो ही जाते हैं. साथ ही उसमे मौजूद बैक्टीरिया भी मर जाते हैं.

Advertisement
Advertisement