scorecardresearch
 

105 साल की दादी बनीं प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा

जिस उम्र में लोगों को रिटायर मान लिया जाता है, उस उम्र में कुंवर बाई को देश की एक सबसे बड़ी योजना का चेहरा चुना गया है. 105 साल की कुंवर बाई को स्वच्छ भारत अभियान के लिए शुभंकर(मस्कट) चुना गया है.

Advertisement
X
कुंवर बाई
कुंवर बाई

Advertisement

जिस उम्र में लोगों को रिटायर मान लिया जाता है, उस उम्र में कुंवर बाई को देश की एक सबसे बड़ी योजना का चेहरा चुना गया है. 105 साल की कुंवर बाई को स्वच्छ भारत अभियान के लिए शुभंकर(मस्कट) चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को स्वच्छता दिवस के मौके पर उन्हें सम्मानित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल जलाशय के पास कुदरत की खूबसूरती और वन संपदाओं से हरा-भरा गांव कोटार्भी है.धमतरी में जब लोगों से शौचालय बनाने की अपील की गई तो कुंवर बाई सबसे पहले इस काम में अपना सहयोग देने के लिए आगे आईं.

बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर 22 हजार रुपये में गांव में सबसे पहले शौचालय बनवाया. यही नहीं, उन्होंने बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया और गांववालों को इसके फायदे समझाने में कामयाब भी हुईं. इस गांव के लोग अब खुले में शौच नहीं जाते हैं.

Advertisement

कोटार्भी में लगभग साढ़े चार सौ लोगों की जनसंख्या है. गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने और बेमिसाल नेतृत्व क्षमता का परिचय देने वाली कुंवर बाई की कहानी प्रेरक है. बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाला बूढ़ा शरीर भले ही जवाब दे रहा हो लेकिन उनकी जिंदादिली और जुझारुपन हर किसी के लिए एक उदाहरण है. आखि‍र उन्हीं की बदौलत कोटार्भी के लोग 15 जुलाई को अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर चुके हैं.

फरवरी में जब प्रधानमंत्री एक रैली के लिए उनके गांव पहुंचे तो उन्होंने कुंवर बाई के पैर छुए, उनका आशीर्वाद लिया और उनके सराहनीय प्रयास के लिए उनका धन्यवाद किया था.

Advertisement
Advertisement