scorecardresearch
 

3D जेब्रा क्रॉसिंग: गुजरात की 2 महिलाओं ने रोड सेफ्टी के लिए बनाया है यह अनूठा डिजाइन

सड़क सुरक्षा के लिए गुजरात की दो महिलाओं ने जेब्रा क्रॉसिंग का 3डी डिजाइन पेश किया है. उनके इस काम की सभी तरफ चर्चा है.

Advertisement
X
3डी जेब्रा क्रॉसिंग के डिजाइन के साथ सौम्या और शकुंतला
3डी जेब्रा क्रॉसिंग के डिजाइन के साथ सौम्या और शकुंतला

Advertisement

अहमदाबाद की दो महिलाओं ने जेब्रा क्रॉसिंग का एक नया डिजाइन पेश किया है. यह 3D आर्ट फॉर्म से प्रेरित है.

आए दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए सौम्या पांड्या टक्कर और शकुंतला पांड्या ने कुछ अलग करने की ठानी थी. काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने जेब्रा क्रॉसिंग का यह अनूठा डिजाइन तैयार किया.

अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो समझ जाएंगे कि कितनी चतुराई से इस जेब्रा क्रॉसिंग को तैयार किया गया है. इसका डिजाइन ऐसा है कि इसके पास पहुंचने पर लगता है मानो रोड ब्लॉकर रखा गया हो. इससे ड्राइवर गाड़ी की रफ्तार धीमी कर लेते हैं.

उम्मीद है कि यह कॉन्सेप्ट सफल रहेगा और इससे सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी कम होंगे.

Advertisement
Advertisement