अहमदाबाद की दो महिलाओं ने जेब्रा क्रॉसिंग का एक नया डिजाइन पेश किया है. यह 3D आर्ट फॉर्म से प्रेरित है.
आए दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए सौम्या पांड्या टक्कर और शकुंतला पांड्या ने कुछ अलग करने की ठानी थी. काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने जेब्रा क्रॉसिंग का यह अनूठा डिजाइन तैयार किया.
अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो समझ जाएंगे कि कितनी चतुराई से इस जेब्रा क्रॉसिंग को तैयार किया गया है. इसका डिजाइन ऐसा है कि इसके पास पहुंचने पर लगता है मानो रोड ब्लॉकर रखा गया हो. इससे ड्राइवर गाड़ी की रफ्तार धीमी कर लेते हैं.
उम्मीद है कि यह कॉन्सेप्ट सफल रहेगा और इससे सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी कम होंगे.