scorecardresearch
 

बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़ों की घर में एंट्री! 4 तरीकों से करें खात्मा

इन कीड़े-मकोड़ों से निपटने के लिए आपको बाजार से कोई स्पेशल केमिकल खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है. घर के छोटे-मोटे नुस्खे ही इनका खात्मा कर सकते हैं.

Advertisement
X
इन कीड़ों की आड़ में कई बार कुछ जहरीले कीट भी घर में दाखिल हो जाते हैं
इन कीड़ों की आड़ में कई बार कुछ जहरीले कीट भी घर में दाखिल हो जाते हैं

Advertisement

बारिश के मौसम में अक्सर कीड़े-मकोड़े, मच्छर, मक्खी और चींटियों से घर में काफी दिक्कत बढ़ जाती है. इनकी आड़ में कुछ जहरीले कीट भी घर में दाखिल हो जाते हैं. अगर इनका समय रहते सफाया ना किया जाए तो आपको और आपके घर को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनसे निपटने के लिए आपको बाजार से स्पेशल केमिकल लाने की जरूरत नहीं है. घर के छोटे-मोटे नुस्खे ही इनका खात्मा कर सकते हैं.

कपूर- हमारे घरों में कपूर का इस्तेमाल पूजा में ही किया जाता है. लेकिन कपूर के बहुत से दूसरे फायदे भी हैं. कपूर एक बेहतरीन होम-क्लीनर भी है. इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां घर की बदबू दूर हो जाती है. वहीं अगर आपके घर में कीड़े-मकौड़े और कॉकरोच हैं तो, वो भी भाग जाएंगे.

लेमन ग्रास और तुलसी- हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल खुशबू के साथ मच्छर या कीट भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसी तरह तुलसी का पौधा भी हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छर को भी आपसे दूर रखता है.

Advertisement

पढ़ें: कई बीमारियां लेकर आता है बारिश का मौसम, ऐसे रखें खुद का ख्याल

सिलिकॉन- बारिश के मौसम में चलने या रेंगने वाले कीड़े-मकोड़े दीवारों में बने सुराग के जरिए हमारे घरों में दाखिल हो जाते हैं. बाथरूम और किचन में ऐसी दिक्कतें ज्यादा होती हैं. अगर इन कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाना है तो इन छिद्रों को सिलिकॉन से बंद करें. ऐसा करने से उस रास्ते से कीड़े-मकौड़े कभी घर में नहीं आएंगे.

स्क्रीन- कीड़े-मकोड़ों से निजात पाने के लिए आप घर की खिड़की और दरवाजों पर स्क्रीनिंग करवा सकते हैं. इससे घर में साफ-सुथरी हवा का प्रवेश भी होगा और कीड़े-मकौड़े भी आपकी दहलीज से दूर रहेंगे. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं चुकाने होंगे.

Advertisement
Advertisement