ये बात तो आप भी मानते होंगे कि बचपन की सीख जीवनभर साथ रहती है. बचपन की बातें और यादें हमेशा हमारे साथ बनी रहती हैं.
ऐसे में ये माता-पिता की जिम्मेदारी बन जाती है कि वो अपने बच्चे को कम उम्र में ही उन बातों की आदत डाल दें, जो उसके आने वाले कल के लिए जरूरी हैं. माता-पिता अपनी ओर से तो बच्चे को बेहतर से बेहतर सीख देते हैं लेकिन, ये 5 ऐसी बातें हैं जो हर बच्चे को सिखाई जानी चाहिए:
1: समय की अहमियत
बचपन से ही बच्चों को समय की अहमियत बतानी चाहिए. उन्हें अपने कामों को समय से करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. बच्चों को न केवल उनके समय की कीमत समझानी चाहिए बल्कि दूसरों के समय की भी इज्जत करने की सीख देनी चाहिए.
2. अपनी चीजों की सफाई
अक्सर बच्चे अपने कपड़े, खिलौने, किताबें और दूसरे सामान बिखेरकर रखते हैं लेकिन, इन आदतों को बचपन में ही सुधारने की जरुरत है. माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चों को अपनी चीजों को सफाई और सहेजकर रखना सिखाएं. ये आदत आगे चलकर उसके व्यक्तित्व के विकास में सहायक साबित होगी.
3: धैर्य रखना
कई बार बच्चे खिलौने या फिर किसी दूसरे सामान के लिए जिद करने लगते हैं और मां-बाप उन्हें शांत करने के लिए उनकी मांग पूरी कर देते हैं. ये गलत हैं. माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चे को कुछ चीजों के लिए मना भी करें. इससे बच्चों में धैर्य की भावना आती है.
4. लोगों के प्रति सहयोग की भावना
बच्चे को सहयोग की भावना सिखाना बेहद जरूरी है. बच्चे अपने भाई-बहन के प्रति कैसा रवैया रखते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ उनका व्यवहार कैसा है, इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उनके इस व्यवहार से उनका व्यक्तित्व जुड़ा हुआ होता है.
5. मेहनत की आदत
ऐसा शायद कई घरों में होता होगा कि बच्चे को ज्यादा होमवर्क मिल जाए तो, घर के बड़े उसकी मदद कर देते हैं. हालांकि ये पूरी तरह गलत नहीं है. अच्छी बात है कि बच्चे के पास कोई मददगार है लेकिन, ये ठीक नहीं कि बच्चे को आराम देकर आप ही उसका काम कर दें. बच्चे को शुरु से ही मेहनत की आदत डलवानी चाहिए ताकि, वो आगे चलकर मेहनत करने से कतराए नहीं.