scorecardresearch
 

इन 5 टिप्स की मदद से रखें फूलों को ताजा

घर को फलों से सजाने का शौक है तो इनकी ताजगी बनाएं रखने के ये टिप्स जरूर आजमाएं...

Advertisement
X
फूलदान का पानी बदलते रहने से फूल लंबे समय तक चलते हैं
फूलदान का पानी बदलते रहने से फूल लंबे समय तक चलते हैं

Advertisement

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर ही लोग फूलों का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें फूलदान में लगाकर घर की शोभा बढ़ाते हैं. लेकिन पौधे से हटने के बाद इन फूलों को ज्यादा दिन तक तरोताजा रख पाना मुशिकल होता है और ऐसे में ये फूल जल्दी ही मुरझा जाते हैं.

अगर आपको भी फूलों से घर को सजाने का शौक है तो जानिए फूलों की ताजगी बनाएं रखने के ये टिप्स...

1. फूलों को तांबे के वाश में रखने से वो ज्यादा दिन तक चलते हैं.

2. वास का पानी हर-रोज बदलते रहें. फ्लोरिस्ट की राय लेकर ही पानी में फूलों के नेचर के हिसाब से फ्लावर फूड मिलाएं. यह फूड दरअसल फूलों की लाइफ को बढ़ाता है.

3. गुलाब के फूलों को खिलाने के लिए आप गुलाब की कलियों को फूलदान में लगाने से पहले इनपर हल्का सा हेयर स्प्रे करें. ऐसा करने से फूल धीरे-धीरे से खिल जाते हैं.

Advertisement

4.फूलदान या वाश में तांबे का सिक्का या फिर ऐसप्रिन की गोली डालने से भी फूल की ताजगी बनी रहती है.

5. फूलों का ताजा रखने के लिए आप अपने फिश टैंक का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement