कैंसर की बीमारी को लेकर हुए एक नए शोध में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. स्टडी का मानना है कि भारत में एक महीने से 14 साल तक के 50 से ज्यादा बच्चों की हर दिन कैंसर से मौत होती है.
वैश्विक कैंसर विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित इस स्टडी को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर समेत अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है. शोधकर्ताओं ने नतीजे पर पहुंचने के लिए 1.4 करोड़ से ज्यादा लोगों के सर्वे के डेटा का इस्तेमाल किया. सर्वे में भारत में कैंसर से होने वाले बच्चों की मौत के करीब 27,000 से ज्यादा मामलों को भी शामिल किया गया.
शोध में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में मेडिकल डेटा की कमी है और इस कारण बच्चों में कैंसर की बीमारी से निपटने की राष्ट्रीय रणनीति बनाने और उनके सुचारू रूप से चलाने में रुकावट पैदा होती है. वहीं, विकसित देशों में कैंसर से पीड़ित 80 फीसदी से ज्यादा बच्चों का सही से इलाज संभव हो पाता है जिस कारण वहां मौत का आंकड़ा कम पाया जाता है.
2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल 10 लाख से ज्यादा कैंसर के नए मामले सामने आते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच सालों में यानी 2025 तक भारत में कैंसर के मामले पांच गुना बढ़ जाएंगे.
इस खतरनाक बीमारी के बढ़ते हुए मामले को देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी रोकथाम पर काम कर रहा है. अगले 10 सालों में कैंसर, डायबीटीज और दिल की बीमारियों से होने वाली समय पूर्व मौत को 25 फीसदी तक घटाने का लक्ष्य रखा गया है.