scorecardresearch
 

आपके माता-पिता ने भी आपसे बोले होंगे ये मजेदार झूठ

एक ओर जहां हर मां-बाप अपने बच्चे को हमेशा सच बोलने और ईमानदार रहने का पाठ पढ़ाते हैं वहीं कई मौकों पर वो खुद ही झूठ बोलते हैं. कई बार ये झूठ बहुत मजेदार होते हैं और कई बार बेहद अजीबोगरीब.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

एक ओर जहां हर मां-बाप अपने बच्चे को हमेशा सच बोलने और ईमानदार रहने का पाठ पढ़ाते हैं वहीं कई मौकों पर वो खुद ही झूठ बोलते हैं. कई बार ये झूठ बहुत मजेदार होते हैं और कई बार बेहद अजीबोगरीब.

Advertisement

आपने भी अपने बचपन में ये झूठ अपने मां-बाप से सुने होंगे. हालांकि उस वक्त तो ये आपको सच ही लगे होंगे लेकिन अब आपको इनकी असलियत पता होगी.

1. बच्चों में चाय पीने को लेकर एक अलग ही क्रेज होता है. पर मां-बाप नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे को इसकी लत लगे. ऐसे में वो अक्सर ये कहते हैं कि 'बेटा चाय पीने से तुम काले हो जाओगे'.

2. सुई लगवाने से कौन नहीं डरता. यहां तक की बड़े-बड़ों को सुई के नाम से पसीना आ जाता है. पर बच्चे को इंजेक्शन लगने के दौरान मां-बाप उससे कहते हैं 'अरे बिल्कुल दर्द नहीं होगा. पता भी नहीं चलेगा कि कब लग गया'.

3. भले ही मंजिल दूर हो पर मां-बाप घड़ी-घड़ी बच्चे को सांत्वना देते रहते हैं कि 'बस पहुंचने वाले हैं'.

Advertisement

4. बच्चों को हरी सब्जी खाने से परहेज होता है. ऐसे में मांएं अक्सर उन्हें फुसलाकर सब्ज‍ियां खिला देती हैं. 'अरे वाह! ये कितना टेस्टी है. मेरा मन कर रहा है मैं ही पूरा खा लूं. पर ये तो मेरी बेटी के लिए है.'

5. देर से सोने पर मां-बाप अक्सर बच्चे को 'शेर आ जाएगा' कहकर डराते हैं.

6. अगर बच्चे ने कोई फल बीज समेत खा लिया तो मां-बाप उसे ये कहकर डराते हैं कि 'अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग जाएगा'.

मां-बाप के इन छोटे-छोटे झूठ में भी हमारी ही फिक्र छिपी रहती है. वो जो कुछ भी करते हैं, उसके पीछे उनकी बस एक ही ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा न तो किसी बुरी आदत में पड़े और न ही उसके साथ कुछ बुरा हो.

Advertisement
Advertisement