scorecardresearch
 

अपने बच्चे की इन 7 तस्वीरों को फेसबुक पर कभी मत करें पोस्ट

हम खुद की तस्वीरें तो अपलोड करते ही हैं साथ ही अपने बच्चों की फोटोज भी अपलोड कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक पर बच्चों की फोटोज अपलोड करना कितना खतरनाक हो सकता है...

Advertisement
X
बच्चे की फोटोज शेयर करना हो सकता है खतरनाक
बच्चे की फोटोज शेयर करना हो सकता है खतरनाक

Advertisement

फेसबुक पर तस्वीरें शेयर करना एक ट्रेड बन चुका है और अब तो सेल्फी के जमाने में यहां फोटो क्ल‍िक हुई नहीं कि अगले ही पल फेसबुक पर अपलोड हो जाती है.

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि फेसबुक पर फोटो अपलोड करना खतरनाक हो सकता है बावजूद इसके हम फेसबुक पर फोटोज अपलोड करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हम खुद की तस्वीरें तो अपलोड करते ही हैं साथ ही अपने बच्चों की फोटोज भी अपलोड कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक पर बच्चों की फोटोज अपलोड करना कितना खतरनाक हो सकता है...

बच्चों की इन सात तस्वीरों को भूलकर भी फेसबुक पर अपलोड नहीं करना चाहिए...

1. ऐसी तस्वीर जिसमें बच्चा नहा रहा हो
कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चे के बाथ टाइम की तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर देते हैं. माना कि नहाते वक्त आपका बच्चा बहुत क्यूट लग रहा होगा और आप इस पल को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते होंगे लेकिन उसे फेसबुक पर शेयर करना बिल्कुल गलत आइडिया है. बच्चे की naked तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना सही नहीं है. हो सकता है ये मूमेंट आपके लिए बहुत यादगार हो लेकिन फेसबुक पर peadophiles भी होते हैं. आपके बच्चे की ये तस्वीर उन्हें मौका देने का काम कर सकती है.

Advertisement

2. पर्सनल डिटेल्स शेयर करना भी सही नहीं
फेसबुक पर अपने घर का नंबर, अपनी सोसाइटी का नाम, अपने बच्चे के स्कूल का नाम, उसकी उम्र और उसकी नैनी से जुड़ी डिटेल्स को शेयर करना खतरनाक हो सकता है. ये पर्सनल डिटेल्स आपके बच्चे के लिए खतरा साबित हो सकती हैं.

3. बच्चे के पॉटी ट्रेनिंग के दौरान ली गई तस्वीरें
बच्चे की ऐसी तस्वीरें गलती से भी शेयर न करें. अभी तो वो भले ही छोटा हो लेकिन जब वो बड़ा होगा तो ये तस्वीरें उसे शर्मिंदा कर सकती हैं. ये बेहद निजी तस्वीरें हैं. इन्हें फेसबुक पर शेयर करना सही नहीं है.

4. बच्चे की ऐसी फोटो जिसमें वो शर्मिंदा नजर आ रहा हो
ऐसी तस्वीरों को शेयर करना अभी तो नहीं लेकिन भविष्य में आपके लिए ही नुकसानदेह हो सकता है. हो सकता है कि फ्यूचर में इन तस्वीरों को फेसबुक पर देखकर आपके बच्चे का भरोसा टूट जाए और वो आपसे नफरत करने लगे. ये भी हो सकता है कि वो डिप्रेशन में चला जाए.

5. ग्रुप फोटोज
अगर आप भी बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को फेसबुक पर डालते हैं तो अब ऐसा करना बंद कर दें. हो सकता है कि आपको इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती हो लेकिन दूसरे बच्चों के पैरेंट्स को इससे प्रॉब्लम हो सकती है. ऐसे में बच्चे की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को शेयर करते समय सावधानी बरतें.

Advertisement

6. बच्चे की चोट या उसकी बीमारी की तस्वीर
आप खुद ही सोचिए आप बिस्तर पर पड़े हों और कोई अपके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगे और फोटो लेकर उसे पोस्ट कर दे तो आपको कैसा लगेगा? बच्चे छोटे भले होते हैं लेकिन फीलिंग्स तो उनकी भी होती हैं और बुरा उन्हें भी लग सकता है.

7. अनसेफ एक्ट‍िविटीज की फोटोज
अगर आप चलती कार में फोटो लेते हैं या फिर किसी नदी के किनारे पोज देते हुए अपने बच्चे के साथ सेल्फी लेते हैं तो सबसे पहले ऐसा करना बंद कर दें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर तो बिल्कुल भी न करें. ऐसी तस्वीरें बैकफायर कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement