जिन लड़कियों को बार-बार ऐसा लगता है कि उनका सांवला रंग उन्हें बदसूरत बनाता है. जिन्हें लगता है कि उनका छोटा कद दूसरों के सामने उन्हें कम स्मार्ट दिखाता है. राधिका आप्टे की डेढ़ मिनट की शॉर्ट फिल्म 'अनब्लश्ड' के इस वीडियो में यह बताया गया है कि हर दिन खुद से यह कहना क्यों जरूरी है 'मैं खूबसूरत हूं.' छोटी आंखें, मोटा शरीर, उल्झे बाल, छोटा कद... जैसी भी हैं आप खूबसूरत हैं और आपको यह एहसास होना जरूरी है. तभी आप खुल कर जी पाएंगी.
1. आपके नैन-नक्स, आपकी आंखों का रंग , आपका रंग चाहे जैसी हैं आप खूबसूरत हैं. हर दिन खूद को यकीन दिलाएं और खुद से कहें कि आप खूबसूरत हैं.
2.आपका कद कितना छोटा है या आप औसत से ज्यादा लंबी हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह आपके आत्मविश्वास पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे कैरी करती हैं. आप खास दिखने लगेंगी.
3.आप दुबली हैं या मोटी हैं, इसका भी कोई मतलब नहीं है. आपकी बॉडी जैसी भी है खूबसूरत हैं. क्योंकि ये समय के साथ बदलेगी, मूडी होगी और अपनी लाइफ को पूरी तरह जीने के कई मौके देगी.
4. आपकी खुशियां त्वचा की रंगत की मोहताज नहीं हो सकतीं. कई सांवली लड़कियों ने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.
5.आप जैसे-जैसे बढ़ेंगी, लोग आपको कहेंगे कि आपमें भारतीय महिलाओं के अच्छे व्यवहार नहीं हैं. ऐसा हो तो उनसे 'वेल-बीहेव्ड', 'इंडियन' और 'लड़की' की परिभाषा पूछें.
6.समाज के बने नियमों को तोड़कर उन हसीन लम्हों को जीना सीखें, जिसे दुनिया पाप कहती है.कभी अपने डर का सामना करें. कुछ ऐसा करें, जिससे आपको सबसे ज्यादा डर लगता है.
7. सबसे आखिर में पर सबसे महत्वपूर्ण बात कि अपनी खूबसूरती पर हमेशा अपना भरोसा बनाएं रखें.