scorecardresearch
 

इन तरीकों को अपनाने से वाकई झटपट साफ हो जाएंगे बर्तन

बर्तन धोना वाकई एक बहुत बड़ा काम है लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं और इन ट्रिक्स को आजमाएं तो निश्चित तौर पर बर्तन धोना आपको इतना बुरा नहीं लगेगा जितना की अभी.

Advertisement
X
dishwashing
dishwashing

डिनर के बाद बर्तनों का अंबार देखकर शायद ही कोई महिला होती होगी जिसे गुस्सा नहीं आता होगा. हालांकि आज कल तो ज्यादातर घरों में बर्तन धोने का काम मेड करती हैं लेकिन जिन घरों में अब भी ये काम घर की औरतें ही करती हैं उनके लिए बर्तन धोना किसी टास्क से कम नहीं होता है.

Advertisement

बर्तन धोना वाकई एक बहुत बड़ा काम है लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं और इन ट्रिक्स को आजमाएं तो निश्चित तौर पर बर्तन धोना आपको इतना बुरा नहीं लगेगा जितना की अभी.

यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जो बर्तन धोने के दौरान आजमाकर आप अपना बोझ कुछ कम कर सकती हैं:

1. फटाफट से बर्तन साफ करने का ये पहला नुस्खा है कि आप बर्तनों को एकसाथ धोने का ख्याल छोड़ दें और कोशिश करें कि साथ के साथ बर्तनों को साफ करते जाएं.

2. अपने लिए एक समय सीमा तय करें कि कुछ भी हो जाए आपको इतने समय इतने वक्त में बर्तन साफ कर ही लेने हैं.

3. दूध, चाय या किसी दूसरी चीज को तेज आंच पर न पकाएं. ऐसा करने से बर्तन जल जाता है और बाद में इन्हें धोने में बहुत अधिक वक्त लगता है.

Advertisement

4. बर्तनों को बिखेरकर मत रखें. सारे गंदे बर्तनों को एकसाथ सलीके से रखें ताकि धोते वक्त आपको जगह-जगह से उन्हें उठाकर लाने में वक्त बर्बाद न करना पड़े.

5. आप चाहें तो बर्तनों को री-यूज भी कर सकती हैं. मसलन दूध के बर्तन में अगर थोड़ा सा दूध बचा है तो उसी में चाय बना सकती हैं. या फिर जिस बर्तन में आपने पानी गर्म किया है उसी में दूध भी गर्म कर सकती हैं.

6. बर्तन धोने के दौरान संगीत सुनना काफी अच्छा है. इससे मन झल्लाता नहीं है और काम का पता भी नहीं चलता है.

7. अगर आपका पार्टनर अंडरस्टैंडिंग है तो आप दोनों आपस में काम बांट सकते हैं. मसलन आप डिश बार से रगड़ सकती हैं और वो धोने या फिर बर्तन सजाने का काम कर सकता है.

Advertisement
Advertisement